बाड़मेर. जिला मुख्यालय पर मालाणी एक्सप्रेस से सुबह मां बेटी ने आत्महत्या कर ली. घटना के पहले महिला ने 2 पन्नों का सुसाइड नोट लिखा है. जिसमें यह बताया जा रहा है कि वह अपने पति से परेशान थी सुसाइड नोट के अंत में महिला ने लिखा है कि कैलाश चौधरी जिंदाबाद बीजेपी जिंदाबाद हनुमान बेनीवाल जिंदाबाद. घटना के बाद रेलवे पुलिस के साथ ही सदर थाना पुलिस मौके पर पहुंची और शव को अपने कब्जे में लेने के साथ ही सुसाइड नोट को अपने कब्जे में लिया. घटना की जानकारी मिलते ही आसपास के दर्जनों लोग मौके पर पहुंच गए. सदर पुलिस ने घटना के बाद मां और बेटी के शव को पहली रेलवे स्टेशन लेकर आए उसके बाद दोनों की शवों को जिला अस्पताल की मोर्चरी में रखवाया गया है.
बाड़मेर: मां बेटी ने ट्रेन के आगे कूदकर की आत्महत्या
मालाणी एक्सप्रेस से सुबह मां बेटी ने आत्महत्या कर ली. घटना के पहले महिला ने 2 पन्नों का सुसाइड नोट लिखा है. जिसमें यह बताया जा रहा है कि वह अपने पति से परेशान थी
अभी तक दोनों की शिनाख्त नहीं हुई है घटना के बाद इस बात का पता लगाने में जुटी है कि महिला का पति कौन था और उसके परिवार वाले कहां रहते हैं. महिला के शव के पास से ही चांदी का कुछ सामान मिला है महिला ने सुसाइड नोट 2 पन्नों का लिख रखा है जिसमें उसने बताया है कि वह किस तरीके से परेशान में थी. घटना की जानकारी मिलते ही सदर थाने से सब इंस्पेक्टर अमर सिंह सहित पुलिस के अन्य अधिकारी मौके पर पहुंचे इस बात का पता लगाने में जुटी है कि आखिर पूरा मामला क्या है और महिला ने अपनी बेटी के साथ क्यों आत्महत्या की है.