चौहटन (बाड़मेर). जिले के चौहटन थाना इलाके की दीनगढ़ गांव में मां-बेटे की टांके में डूबने से मौत हो गई. ढाई साल का जसवंत और उसकी मां सुगनी टांके में डूबे हुए मिले तो ससुराल पक्ष के होश उड़ गए. हालांकि घर के सभी लोग खेत पर काम करने गए थे. उन्होंने अंदेशा जताया है कि पहले बेटा पानी में गिरा होगा जिसे बचाने के लिए मां ने भी छलांग लगा दी.
उधर पुलिस मामले की हर एंगल से जांच कर रही है. एक पक्ष यह भी है कि मृतका सुगनी पढ़ी-लिखी थी और रीट परीक्षा की तैयारी कर रही थी. जाहिर है कि सितम्बर माह में रीट की परीक्षा होनी है. बताया जा रहा है कि सुगनी के ससुर किसी काम से बाहर गए हुए थे. उसका पति, सास और ननद खेत में काम कर रहे थे. वे जब काम से लौटे तो देखा कि टांके में दोनों के शव पड़े हैं.
रेगिस्तानी इलाकों में पानी को स्टोर करने के लिए टांके बनाए जाते हैं. ये टांके ढंके हुए होते हैं. जिन पर एक ढक्कन लगा होता है. ये काफी गहरे भी होते हैं. जब यह घटना घटी तो घर में मां-बेटे के अलावा कोई नहीं था.