राजस्थान

rajasthan

ETV Bharat / state

मौत की 'मिस्ट्री' : टांके में डूबने से मां-बेटे की मौत...रीट की तैयारी कर रही थी सुगनी, घर पर कोई नहीं था, पुलिस कर रही जांच

बाड़मेर के चौहटन में दिल दहलाने वाली घटना घटी. घर में बने टांके में डूबने से मां-बेटे की मौत हो गई. मृतका सुगनी पढ़ी-लिखी थी. वह रीट की तैयारी कर रही थी. ससुराल पक्ष का कहना है कि बेटे को बचाने वह टांके में कूद गई. पुलिस मामले की जांच कर रही है.

टांके में डूबने से मां-बेटे की मौत
टांके में डूबने से मां-बेटे की मौत

By

Published : Aug 2, 2021, 4:07 PM IST

चौहटन (बाड़मेर). जिले के चौहटन थाना इलाके की दीनगढ़ गांव में मां-बेटे की टांके में डूबने से मौत हो गई. ढाई साल का जसवंत और उसकी मां सुगनी टांके में डूबे हुए मिले तो ससुराल पक्ष के होश उड़ गए. हालांकि घर के सभी लोग खेत पर काम करने गए थे. उन्होंने अंदेशा जताया है कि पहले बेटा पानी में गिरा होगा जिसे बचाने के लिए मां ने भी छलांग लगा दी.

उधर पुलिस मामले की हर एंगल से जांच कर रही है. एक पक्ष यह भी है कि मृतका सुगनी पढ़ी-लिखी थी और रीट परीक्षा की तैयारी कर रही थी. जाहिर है कि सितम्बर माह में रीट की परीक्षा होनी है. बताया जा रहा है कि सुगनी के ससुर किसी काम से बाहर गए हुए थे. उसका पति, सास और ननद खेत में काम कर रहे थे. वे जब काम से लौटे तो देखा कि टांके में दोनों के शव पड़े हैं.

बाड़मेर के चौहटन में टांके में डूबने से मां-बेटे की मौत

रेगिस्तानी इलाकों में पानी को स्टोर करने के लिए टांके बनाए जाते हैं. ये टांके ढंके हुए होते हैं. जिन पर एक ढक्कन लगा होता है. ये काफी गहरे भी होते हैं. जब यह घटना घटी तो घर में मां-बेटे के अलावा कोई नहीं था.

पढ़ें- आंगई की अंगड़ाई : डैम के 19 गेट खोले, 24 गांवों पर बाढ़ का खतरा...प्रशासन अलर्ट, पानी की आवक जारी

घटना की जानकारी मिलने के बाद पुलिस मौके पर पहुंची. पुलिस के मुताबिक मृतका के ससुर हुकमाराम जाट ने पुलिस को रिपोर्ट दी है. हुकमाराम ने अंदेशा जताया कि उनका ढाई साल का पोता जसवंत टांके में गिर गया होगा. जिसे बचाने के लिए पुत्रवधू सुगनी भी टांके में उतर गई. टांका गहरा होने के कारण दोनों की डूबने से मौत हो गई.

हुकमाराम ने बताया कि इस दौरान घर पर कोई अन्य व्यक्ति उपस्थित नहीं था. पुलिस इस पूरे मामले में सभी पहलुओं से जांच कर रही है. मृतका सुगनी के ससुर की रिपोर्ट पर पुलिस ने मेडिकल बोर्ड गठन करके दोनों के शव का पोस्टमार्टम करवा कर शव के परिजनों को सौंप दिये. हालांकि पीहर पक्ष की सहमति के बाद दोनों के शवों को पोस्टमार्टम करने का अनुसंधान शुरू कर दिया है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details