बायतु (बाड़मेर). जिले के बायतु थाना क्षेत्र के जोगासर ग्राम पंचायत के जसनाथ नगर में मंगलवार को एक खेत में बने टांके में 5 साल बच्चा गिर गया. उस बच्चे को निकालने के लिए उसकी मां भी टांके में कूद पड़ी. इस घटनाक्रम में मां-बेटे दोनों की पानी में डूबने से मौत हो गई. घटना की जानकारी मिलने पर बायतु थाना पुलिस मौके पर पहुंची और उक्त घटनाक्रम की जानकारी जुटाई.
दरअसल, मंगलवार को बायतु थाना क्षेत्र के जोगासर ग्राम पंचायत के जसनाथ नगर में मंगलवार को एक खेत में बने पानी के टांके में गिरने से मां बेटे की मौत हो गई. घटना की जानकारी मिलने पर डीएसपी जग्गू राम पूनिया, तहसीलदार सजना राम चौधरी सहित पुलिस जाप्ता मौके पर पहुंचे और मौका मुआयना कर उक्त घटनाक्रम की जानकारी जुटाई.
पढ़ें-जोधपुरः एक ही परिवार के 11 लोगों का हुआ अंतिम संस्कार, माहौल हुआ गमगीन