बाड़मेर.मुनाबाव रेलवे स्टेशन पर पाकिस्तान से आई थार लिंक एक्सप्रेस ट्रेन से भारत आए कुल 165 यात्रियों के सामान की गहनता से तलाशी ली गई. जिसके फलस्वरूप गोधरा (गुजरात) निवासी 28 यात्रियों के कब्जे से अत्यधिक मात्रा में कपड़े, कॉस्मेटिक, मसाले इत्यादि बरामद हुए.
वहीं, इनका मूल्य भारतीय मूल्य के एक अंतरराष्ट्रीय यात्री हेतु निर्धारित सीमा शुल्क से 50 हजार अधिक होने के कारण इस पर कुल 3 लाख 26 हजार रुपये का सीमा शुल्क इन यात्रियों से वसूला गया. थार एक्सप्रेस के बंद होने की खबरों के बीच रेल यात्री कल यानी शनिवार को अत्यधिक सामान लेकर भारत के मुनाबाव रेलवे स्टेशन पर पहुंचे थे. जिनको देखते ही कस्टम अधिकारी सतर्क हो गए थे. कस्टम के सहायक आयुक्त एमएल शेरा के अनुसार थार एक्सप्रेस से आने वाले गोधरा निवासी यात्री मुनाफा कमाने के चक्कर में अक्सर अपने साथ अत्यधिक मात्रा में सामान ले आते हैं. जिसके कारण कस्टम जांच में भी समय औसत से अधिक लग जाता है.