बाड़मेर. राजस्थान के बाड़मेर में कोविड-19 टीकाकरण के तीसरे चरण का आगाज सोमवार से हो गया. इस चरण के तहत 60 वर्ष से अधिक और 45 से 60 वर्ष तक की उम्र के ऐसे नागरिक जो किसी गंभीर बीमारी से ग्रसित हैं, उन लोगों को टीके लगाए जाएंगे. बाड़मेर जिले में 3 लाख 2 हजार लोगों को चिन्हित किया है. जिन्हें इस चरण के तहत टीके लगाए जाएंगे.
बाड़मेर जिला कलेक्टर विश्राम मीणा ने बताया कि टीकाकरण से 60 साल से अधिक और 45 से 60 साल तक की उम्र के ऐसे नागरिक जो किसी गंभीर बीमारी से ग्रसित हैं. उन्हें इस चरण में टीके लगाए जाएंगे और जिले में 3 लाख 2 हजार लोगों को चिन्हित किया है. जिन्हें इस चरण के तहत टीके लगाए जाएंगे. उन्होंने कहा कि टीकाकरण अभियान शुरू हो गया है लेकिन बावजूद इसके आमजन को लगने में अभी भी समय लगेगा. लिहाजा, कोविड-19 की गाइडलाइन का पालन करें.