राजस्थान

rajasthan

ETV Bharat / state

बाड़मेर: चौहटन क्षेत्र में एक महीने में डेंगू के 50 से ज्यादा मरीज आए सामने - Barmer News

बाड़मेर के चौहटन क्षेत्र में इन दिनों मच्छरों के बढ़ते प्रकोप और नियंत्रण के अभाव में अब तक ग्रामीण अंचल में डेंगू के 50 से ज्यादा मरीज चिन्हित किए गए है. लेकिन स्वास्थ्य विभाग की ओर से इसकी रोकथाम के लिए अभी तक कोई भी कदम नहीं उठाया गया है.

चौहटन में डेंगू के मरीजों की संख्या में बढोतरी, dengue patients in Chauhatan

By

Published : Nov 6, 2019, 7:06 PM IST

चौहटन (बाड़मेर). जिले के सरहदी क्षेत्र चौहटन में मच्छरों के बढ़ते प्रकोप और नियंत्रण के अभाव में अब मलेरिया के साथ ही डेंगू जैसे गंभीर रोग ने कस्बे सहित पूरे ग्रामीण अंचल में दहशत फैला दी है. मलेरिया नियंत्रण और डीडीटी छिड़काव का कार्य बंद होने के बाद अब मादा एनॉफिलिज मच्छर के साथ ही डेंगू मच्छर इलाके में कहर बरपा रहे हैं.

एक महीने में डेंगू के 50 से ज्यादा मरीज आए सामने

बरसात के बाद बढ़े मच्छरों के प्रकोप के चलते पहले वायरल बुखार, फिर मलेरिया और अब डेंगू जैसा भयंकर रोग महामारी का रूप ले चुका है. चौहटन कस्बे सहित ग्रामीण क्षेत्रों में पिछले एक महीने में पचास से अधिक डेंगू के मरीज चिंहित हुए है.

पढ़ें: आदर्श आचार संहिता का उल्लंघन कर प्रत्याशियों ने तोड़े नियम, निर्वाचन अधिकारी ने की कार्रवाई

कस्बे के अस्पतालों में रोज वायरल बुखाल से पीड़ित सैकड़ों मरीज यहां इलाज के लिए पहुंच रहे हैं. वहीं, कई लोग बाड़मेर, जोधपुर सहित गुजरात के अस्पतालों में डेंगू का इलाज करवा रहे हैं. जिले में जहां एक ओर मलेरिया और डेंगू रोग महामारी जैसा विकराल रुप धारण कर चुका है.

वहीं, स्वास्थ्य विभाग के ओर से इसकी रोकथाम के लिए अभी तक कोई भी उपाय नहीं किए गए हैं. बता दें कि चौहटन में कहीं पर भी डीडीटी छिड़काव नहीं किया गया है. साथ ही जल शुद्धीकरण जैसे कोई भी काम नहीं किए गए हैं.

ABOUT THE AUTHOR

...view details