सिवाना (बाड़मेर).सिवाना कस्बे के पादरु रोड स्थित एक गौशाला में करीब 53 गायों की मौत का मामला सामने आया है. बताया जा रहा है कि अचानक तबीयत बिगड़ने से गायों की मौत हुई है. वहीं गौशाला प्रबंधन की ओर से गायों के मरने की घटना को लेकर पशु चिकित्सकों को मौके पर बुलाया गया. तब तक करीब 53 गायों की मौत हो चुकी थी. वहीं घायल गायों का उपचार किया जा रहा है.
गायों के मौत की सूचना पर सिवाना उपखंड अधिकारी कुसुम लता चौहान और तहसीलदार शंकराराम गर्ग सहित प्रशासन ने मौके पर पहुंचकर घटना का जायजा लिया. मौके पर पहुंचे पशु चिकित्सक ने घायल गायों का तुरंत प्रभाव से इलाज शुरू किया, जिनकी हालत में सुधार देखने को मिल रहा है. सिवाना पशु चिकित्सक शंकर चौधरी ने बताया कि बताया कि प्रथम दृष्टया फूड प्वॉइजनिंग से मौत हो सकती है. लेकिन पोस्टमार्टम के बाद ही कारणों का खुलासा हो पाएगा.