बाड़मेर. जिला स्वास्थ्य समिति की मासिक बैठक सोमवार को आयोजित की गई. बैठक में सराहनीय कार्य करने वालों को सम्मानित भी किया गया. जिला स्वास्थ्य समिति की मासिक बैठक जिला कलेक्टर अंशदीप की अध्यक्षता में शहर के एक निजी रिसॉर्ट में आयोजित की गई.
इस बैठक में विभागीय योजनाओं की समीक्षा करने के साथ-साथ जिलास्तरीय पुरस्कार भी प्रदान किए गए. इसके तहत चिकित्सा संस्थान व्यक्तिगत दोनों वर्गों में अच्छा कार्य करने वालों को प्रशस्ति पत्र और स्मृति चिह्न देकर सम्मानित किया गया.
बैठक में सभी खंड मुख्य चिकित्सा अधिकारी सामुदायिक और प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्रों के चिकित्सा अधिकारी प्रभारी और डीएनओ, एडीएनओ, आरबीएसके, डीसी और आरकेएसके व कोऑर्डिनेटर बीपीएम मौजूद रहे.
बैठक के दौरान जिला कलेक्टर अंशदीप ने चिकित्सा अधिकारियों को निर्देश दिया, कि मुख्यमंत्री नि:शुल्क दवा योजना की गाइडलाइन के मुताबिक चिकित्सा संस्थान पर दवाइयों की उपलब्धता पर लाभार्थियों को गुणवत्तापूर्वक सेवाएं दी जाएं.
बैठक में मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी डॉ कमलेश चौधरी ने बताया, कि सभी गर्भवती महिलाओं को गर्भधारण के 12 सप्ताह में पीसीटीएस सॉफ्टवेयर पर पंजीकरण सुनिश्चित करने के निर्देश दिए गए हैं. 108,104 एंबुलेंस का समय पर निरीक्षण करने के निर्देश भी हैं, ताकि समय पर संबंधित कंपनी की कमियों को दूर कर सकें.