बालोतरा (बाड़मेर). राजस्थान के बाड़मेर जिले की बालोतरा थाना इलाके में छेड़छाड़ और दुष्कर्म के प्रयास के प्रकरण में पुलिस को सफलता मिली है. पुलिस ने शातिर अपराधी ओम प्रकाश पुत्र जसराज सारण निवासी बलदेव नगर बालोतरा को न्यायालय के समक्ष पेश किया और उसे न्यायिक हिरासत में भेज दिया.
शातिर अपराधी ने विवाहिता के मोबाइल पर व्हाट्सएप हैक कर अश्लील मैसेज, कूट रचित वीडियो और फोटो वायरल कर बदनाम करने की धमकी दी. उसके नाम पर पैसे भी ऐंठे.
जानकारी के अनुसार नवंबर 2020 को एक महिला ने अश्लील मैसेज, ब्लैकमेल और छेड़छाड़ व दुष्कर्म का प्रयास का मुकदमा दर्ज करवाया था. जिसके बाद पुलिस ने जुर्म प्रमाणित होने के बाद आज 10 अगस्त को शातिर अपराधी ओम प्रकाश को गिरफ्तार कर कोर्ट के समक्ष पेश किया. जहां से कोर्ट ने उसे जेल भेज दिया.
पढ़ें :सेना में नौकरी का झांसा देकर रुपए ऐंठने वाले गिरोह का खुलासा, एक दलाल और दो आर्मी अधिकारी गिरफ्तार
बताया जा रहा है कि शातिर अपराधी को महिलाओं को धोखे से विश्वास में लेकर मोबाइल और व्हाट्सएप हैक कर फोटो एडिट करने के बाद ब्लैकमेल करने में महारत हासिल थी. शातिर अपराधी इस तरह कई महिलाओं को अपना शिकार बना चुका है, लेकिन कानूनी कार्रवाई नहीं होने की वजह से आरोपी के हौसले दिन-ब-दिन बुलंद होते रहे. लेकिन एक महिला ने हिम्मत करके शिकायत की और पुलिस ने इस पूरे मामले की सघनता से जांच की और आखिर अब आरोपी सलाखों के पीछे है.
गौरतलब है कि राजस्थान के बाड़मेर जिले में लगातार महिलाओं के अश्लील मैसेज, फोटो वायरल जैसी घटनाएं सामने आ रही हैं. जिसके बाद पुलिस ने इन घटनाओं को गंभीरता से लेते हुए आरोपियों को सलाखों के पीछे भेजने के लिए विशेष अभियान चला रखा है.