बाड़मेर.राजस्थान के बाड़मेर जिला कारागार में 2 दिन पहले सर्च अभियान के दौरान 2 बंदियों के पास मोबाइल बरामद हुए. इसके बाद उप अधीक्षक जिला कारागार की ओर से कोतवाली थाने में दोनों बंदियों के खिलाफ मामला दर्ज करवाया गया था. इस पर कोतवाली थाना पुलिस दोनों को गिरफ्तार कर थाने ले आई और आरोपियों से पूछताछ कर रही है.
जेल में दो कैदियों के पास मिला मोबाइल दरअसल बाड़मेर जिला कारागार में जेल प्रहरी और जेल की सुरक्षा में लगे आरएसी के जवानों की ओर से जेल में समय-समय पर संयुक्त सर्च अभियान चलाया जाता है. इसके तहत 2 दिन पहले तलाशी अभियान के दौरान जेल में बंद कैदियों के पास से दो मोबाइल फोन बरामद हुए थे. इसके बाद जेल प्रशासन ने इन दोनों बंदियों के खिलाफ कोतवाली थाने के अंतर्गत मामला दर्ज करवाया था.
मामला दर्ज होने के बाद बुधवार को कोतवाली थाना पुलिस ने दोनों ही बंदियों को जेल से प्रोडक्शन वारंट पर गिरफ्तार किया और थाने ले आई. अब कोतवाली थाना पुलिस दोनों बंदियों से पूछताछ कर रही है. जेल के अंदर इनके पास मोबाइल फोन किसने पहुंचाए और इन्होंने इस मोबाइल फोन का क्या-क्या यूज किया है, इन सब बातों को लेकर पुलिस जांच कर रही है.
यह भी पढ़ें:अजमेर : RLP भी चुनावी मैदान में, हनुमान बेनीवाल करेंगे नगर निकाय चुनाव में प्रचार
कोतवाली थाने के एएसआई आदर नाथ ने बताया कि 11 जनवरी को जिला कारागार में जेल प्रशासन को सर्च अभियान के दौरान दो बंदियों के पास मोबाइल मिले थे. जेल उपाधीक्षक ने मामला दर्ज करवाया था जिसके बाद दोनो बंदियों को गिरफ्तार कर थाने लाकर पूछताछ की जा रही है.