बाड़मेर. सचिन पायलट कैंप के पूर्व मंत्री विधायक रमेश मीणा की ओर से विधानसभा में एसटी-एससी विधायकों को अलग से बिठाने के मामले को लेकर सियासत तेज हो गई है. इस मामले में मुख्यमंत्री अशोक गहलोत के पक्ष में चौहटन विधानसभा से पदमाराम मेघवाल ने बताया कि कोरोना के चलते विधानसभा में विधायकों को दूरी पर बिठाया जा रहा है. इस तरीके से रमेश मीणा ने जो आरोप लगाए, उन आरोपों में किसी भी तरीके की कोई सच्चाई नहीं है. मुख्यमंत्री अशोक गहलोत कभी भी एसटी-एससी के विधायकों के साथ भेदभाव नहीं करते हैं.
चौहटन विधानसभा से कांग्रेस के विधायक पदमाराम मेघवाल ने कहा कि मुख्यमंत्री अशोक गहलोत ने इस बार शानदार बजट पेश किया है. इस बजट में हर वर्ग का ध्यान रखा गया है और जो मांगे मैंने चौहटन विधानसभा के लिए की थी, वह सभी मांगों को मुख्यमंत्री अशोक गहलोत ने पूरा कर दिया है. उन्होंने कहा कि मुझे इस बात की बेहद खुशी है कि चौहटन विधानसभा के लिए मुख्यमंत्री अशोक गहलोत जिस तरीके की भी समस्या होती, उसका समाधान तत्काल प्रभाव से कर लेते हैं.