राजस्थान

rajasthan

ETV Bharat / state

रमेश मीणा के बयान पर CM गहलोत के समर्थन में उतरे विधायक पदमाराम मेघवाल, कहा- नहीं करते हैं SC-ST के विधायकों से भेदभाव - सचिन पायलट कैंप

रमेश मीणा के बयान के बाद मुख्यमंत्री अशोक गहलोत के समर्थन में कांग्रेस विधायक पदमाराम मेघवाल उतरे हैं. उन्होंने कहा कि रमेश मीणा ने जो आरोप लगाए हैं, उन आरोपों में किसी भी तरीके की कोई सच्चाई नहीं है. मुख्यमंत्री अशोक गहलोत कभी भी एसटी-एससी के विधायकों के साथ भेदभाव नहीं करते हैं.

barmer news, MLA Padmaram Meghwal
रमेश मीणा के बयान पर CM गहलोत के समर्थन में उतरे विधायक पदमाराम मेघवाल

By

Published : Mar 14, 2021, 2:24 PM IST

बाड़मेर. सचिन पायलट कैंप के पूर्व मंत्री विधायक रमेश मीणा की ओर से विधानसभा में एसटी-एससी विधायकों को अलग से बिठाने के मामले को लेकर सियासत तेज हो गई है. इस मामले में मुख्यमंत्री अशोक गहलोत के पक्ष में चौहटन विधानसभा से पदमाराम मेघवाल ने बताया कि कोरोना के चलते विधानसभा में विधायकों को दूरी पर बिठाया जा रहा है. इस तरीके से रमेश मीणा ने जो आरोप लगाए, उन आरोपों में किसी भी तरीके की कोई सच्चाई नहीं है. मुख्यमंत्री अशोक गहलोत कभी भी एसटी-एससी के विधायकों के साथ भेदभाव नहीं करते हैं.

रमेश मीणा के बयान पर CM गहलोत के समर्थन में उतरे विधायक पदमाराम मेघवाल

चौहटन विधानसभा से कांग्रेस के विधायक पदमाराम मेघवाल ने कहा कि मुख्यमंत्री अशोक गहलोत ने इस बार शानदार बजट पेश किया है. इस बजट में हर वर्ग का ध्यान रखा गया है और जो मांगे मैंने चौहटन विधानसभा के लिए की थी, वह सभी मांगों को मुख्यमंत्री अशोक गहलोत ने पूरा कर दिया है. उन्होंने कहा कि मुझे इस बात की बेहद खुशी है कि चौहटन विधानसभा के लिए मुख्यमंत्री अशोक गहलोत जिस तरीके की भी समस्या होती, उसका समाधान तत्काल प्रभाव से कर लेते हैं.

यह भी पढ़ें-आढ़त कटौती के विरोध में प्रदेश भर की मंडियां रही बंद, मुहाना मंडी में 15 से 20 करोड़ रुपए का व्यापार प्रभावित

इस दौरान विधायक पदमाराम मेघवाल ने कहा कि पानी की समस्या को लेकर हमने पूरी तरीके से तैयारी कर दी है और साथ ही नर्मदा नहर को लेकर भी मुख्यमंत्री अशोक गहलोत ने लंबा प्रोजेक्ट की स्वीकृति भी दे दी है, उसका काम भी जल्द शुरू हो जाएगा. उन्होंने कहा कि मेरे विधानसभा में इसके अलावा भी मुख्यमंत्री अशोक गहलोत ने कई घोषणा की है. मुख्यमंत्री अशोक गहलोत कभी भी एसटी-एससी के विधायकों के साथ भेदभाव नहीं करते हैं.

ABOUT THE AUTHOR

...view details