बाड़मेर. भीषण गर्मी के दौर में बाड़मेर में पानी का संकट गहराने लगा है. नियमित जलापूर्ति नहीं होने के कारण लोगों को काफी परेशानियां झेलनी पड़ रही हैं. आए दिन लोग विधायक मेवाराम जैन से पानी को लेकर शिकायत कर रहे हैं. विधायक भी अधिकारियों को कई बार पेयजल की समस्या का समाधान को लेकर निर्देशित कर चुके हैं, लेकिन हालात जस के तस बने हुए हैं. ऐसे में अब कांग्रेस के विधायक मेवाराम जैन पानी की समस्या को लेकर 15 सितंबर से कलेक्टर कार्यालय के आगे धरने पर बैठेंगे. इसको लेकर विधायक ने मुख्यमंत्री अशोक गहलोत को नोटिस भेजकर अवगत करवाया है.
फोन पर अधिकारियों की लगाई क्लास :शुक्रवार को बाड़मेर विधायक के कार्यालय पर बड़ी संख्या में महिलाएं और पुरुष बिजली-पानी की समस्या को लेकर पहुंचे थे. इस दौरान गुस्साई महिलाएं अपनी समस्याओं को लेकर धरने पर बैठ गईं. लोगों की समस्या को देखते हुए विधायक मेवाराम जैन ने फोन पर अधिकारियों की जमकर क्लास लगाई. इस दौरान विधायक मेवाराम जैन ने जिला कलेक्टर को फोन लगाकर लोगों की समस्या से अवगत करवाया और साथ ही विधायक ने अधिकारियों पर कई गंभीर आरोप भी लगाए.