राजस्थान

rajasthan

ETV Bharat / state

Protest in Barmer : पेयजल की समस्या को लेकर विधायक मेवाराम जैन देंगे धरना, सीएम को नोटिस देकर करवाया अवगत

बाड़मेर में जल संकट के समाधान की मांग को लेकर विधायक मेवाराम जैन 15 सितंबर को कलेक्टर कार्यालय पर धरना देंगे. उन्होंने मुख्यमंत्री को नोटिस भेजकर अवगत करवाया है. शुक्रवार को बड़ी संख्या में महिलाएं और पुरुषों ने इस समस्या को लेकर धरना दिया था.

protest against Water Crisis
protest against Water Crisis

By ETV Bharat Rajasthan Team

Published : Sep 8, 2023, 7:10 PM IST

पेयजल की समस्या को लेकर विधायक मेवाराम जैन देंगे धरना.

बाड़मेर. भीषण गर्मी के दौर में बाड़मेर में पानी का संकट गहराने लगा है. नियमित जलापूर्ति नहीं होने के कारण लोगों को काफी परेशानियां झेलनी पड़ रही हैं. आए दिन लोग विधायक मेवाराम जैन से पानी को लेकर शिकायत कर रहे हैं. विधायक भी अधिकारियों को कई बार पेयजल की समस्या का समाधान को लेकर निर्देशित कर चुके हैं, लेकिन हालात जस के तस बने हुए हैं. ऐसे में अब कांग्रेस के विधायक मेवाराम जैन पानी की समस्या को लेकर 15 सितंबर से कलेक्टर कार्यालय के आगे धरने पर बैठेंगे. इसको लेकर विधायक ने मुख्यमंत्री अशोक गहलोत को नोटिस भेजकर अवगत करवाया है.

फोन पर अधिकारियों की लगाई क्लास :शुक्रवार को बाड़मेर विधायक के कार्यालय पर बड़ी संख्या में महिलाएं और पुरुष बिजली-पानी की समस्या को लेकर पहुंचे थे. इस दौरान गुस्साई महिलाएं अपनी समस्याओं को लेकर धरने पर बैठ गईं. लोगों की समस्या को देखते हुए विधायक मेवाराम जैन ने फोन पर अधिकारियों की जमकर क्लास लगाई. इस दौरान विधायक मेवाराम जैन ने जिला कलेक्टर को फोन लगाकर लोगों की समस्या से अवगत करवाया और साथ ही विधायक ने अधिकारियों पर कई गंभीर आरोप भी लगाए.

पढ़ें. हाथों में डंडे लेकर महिलाओं ने किया सड़क जाम, पानी की किल्लत से थीं परेशान

जल्द हो समाधान : शहर के वार्ड संख्या 23 शास्त्री नगर इलाके की महिलाओं के अनुसार क्षेत्र में पिछले लंबे समय से पेयजल की किल्लत है. गर्मी के मौसम में नियमित पानी की सप्लाई नहीं होने की वजह से काफी परेशानियां झेलनी पड़ रही हैं. उन्होंने आरोप लगाया कि रातभर इलाके में लाइट नहीं रहती है और अधिकारियों को फोन करते हैं तो वह कोई जवाब नहीं देते. इससे परेशान होकर हम लोग यहां आए हैं. महिलाओं ने कहा कि हमारी बिजली पानी की समस्या का जल्द समाधान किया जाए.

ABOUT THE AUTHOR

...view details