बाड़मेर.विधायक मेवाराम जैन लगातार बाड़मेर मेडिकल कॉलेज के अस्पताल में व्यवस्थाओं को बेहतर बनाने में जुटे हुए हैं. विधायक मेवाराम जैन ने रविवार को बाड़मेर जिला अस्पताल का दौरा कर वहां की व्यवस्थाओं को देखा और साथ ही प्रशासनिक अधिकारियों के साथ कोविड के हालातों को लेकर बैठक कर समीक्षा की.
बाड़मेर जिले में बढ़ते कोरोना संक्रमण के बीच बाड़मेर जिला मुख्यालय के मेडिकल कॉलेज अस्पताल में बेड फुल हो चुके हैं. हालात यह है कि जिला अस्पताल के इमरजेंसी वार्ड में एक बेड पर दो दो मरीज उपचाररत हैं. ऐसे में बाड़मेर विधायक मेवाराम जैन लगातार अस्पताल की व्यवस्थाओं को बेहतर बनाने के लिए दिन-रात जुटे हुए हैं. विधायक ने रविवार को बाड़मेर जिला अस्पताल का दौरा कर यहां की व्यवस्थाओं का जायजा लिया.
इसके बाद विधायक मेवाराम जैन ने प्रशासनिक अधिकारियों के साथ बैठक कर कोविड-19 के हालातों की समीक्षा की और साथ ही जिला अस्पताल में लगातार बढ़ रहे मरीजों की संख्या को देखते हुए अस्पताल में मरीजों की तीन कैटेगरी बनाई गई है. सामान्य और मध्यम हालातों वाले मरीजों को कोविड-19 सेंटर में शिफ्ट करने के निर्देश दिए गए. बता दें कि कल और आज में 100 मरीजों को कोविड-19 केयर सेंटर में शिफ्ट किया गया था कि जिला अस्पताल में गंभीर मरीजों का इलाज किया जा सके.