राजस्थान

rajasthan

ETV Bharat / state

लापरवाह अधिकारियों के खिलाफ होगी कड़ी कार्रवाईः मेवाराम जैन - बाड़मेर विधायक

प्रदेश प्रभारी अजय माकन से मुलाकात कर विधायक मेवाराम जैन शनिवार को वापस बाड़मेर लौट आए हैं. यहां आकर उन्होंने कहा कि, राजस्थान के मुख्यमंत्री अशोक गहलोत की मंशा है कि प्रदेश में हर आम आदमी को कैसे राहत मिले उस दिशा में कार्य किए जाएं.

barmer news  rajasthan news
अजय माकन से मुलाकात कर बाड़मेर लौटे विधायक मेवाराम जैन

By

Published : Sep 12, 2020, 8:59 PM IST

बाड़मेर.राजस्थान कांग्रेस के प्रदेश प्रभारी अजय माकन से जयपुर में मुलाकात कर विधायक मेवाराम जैन शनिवार को वापस बाड़मेर लौट आए हैं. वापस आकर उन्होंने बताया कि, मुख्यमंत्री अशोक गहलोत की मंशा है कि हर आम आदमी को राहत मिले. इसी के चलते संभागीय आयुक्त ने शुक्रवार को बाड़मेर के राजकीय अस्पताल सहित विभिन्न विभागीय अधिकारियों की बैठक लेकर लापरवाह अधिकारियों को चार्जशीट भी जारी की है.

अजय माकन से मुलाकात कर बाड़मेर लौटे विधायक मेवाराम जैन

विधायक मेवाराम जैन ने कहा कि, राजस्थान के मुख्यमंत्री अशोक गहलोत की मंशा है कि प्रदेश में हर आम आदमी को कैसे राहत मिले उस दिशा में कार्य किए जाएं. मुख्यमंत्री की मंशा के अनुरूप ही संभागीय आयुक्त ने शुक्रवार को जिला अस्पताल और शहर में साफ सफाई की व्यवस्थाओं का जायजा भी लिया और लापरवाह अधिकारियों के विरुद्ध चार्जशीट भी जारी की है.

विधायक मेवाराम जैन ने बताया कि, संभागीय आयुक्त के दौरे के बावजूद अस्पताल में डॉक्टरों की तरफ से बाहर की दवाई लिखने की शिकायत आ रही है. इस बारे में भी कड़ी कार्पवाई की जाएगी. क्योंकि मुख्यमंत्री निशुल्क दवा योजना के तहत हर आम व्यक्ति को निशुल्क दवा मिलनी चाहिए. ऐसे में जो डॉक्टर बाहर की दवाई और जांच लिख रहे हैं उनके विरुद्ध कार्रवाई की जाएगी.

ये भी पढ़ेंःसंभागीय आयुक्त की फटकार के बाद एक्शन मोड में आया खनिज विभाग, की ताबड़तोड़ कार्रवाई

विधायक मेवाराम जैन ने कहा कि, जिला अस्पताल में एक ऐसा भी मामला सामने आया है जिसमें प्राइवेट अस्पताल में 10 हजार रुपए फीस जमा करने के बाद गवर्नमेंट हॉस्पिटल में उस मरीज का ऑपरेशन किया गया है. ये मामला अपने आप में बेहद गंभीर है. इस मामले सहित जिला अस्पताल में कई अनियमितताएं सामने आई हैं. जिसको लेकर चिकित्सा मंत्री से भी बात की है और जो भी दोषी होगा उसके विरुद्ध कड़ी कार्रवाई की जाएगी.

ABOUT THE AUTHOR

...view details