बाड़मेर.कोविड-19 का कहर लगातार बढ़ रहा है. वहीं बाड़मेर जिले में भी लगातार कोविड-19 के मरीजों की संख्या में इजाफा हो रहा है. इसके चलते चिकित्सा व्यवस्था में भी लड़खड़ाने लगी, जिसे देखते हुए बाड़मेर विधायक मेवाराम जैन ने गुरुवार को कलेक्ट्रेट कॉन्फ्रेंस हॉल में जिला कलेक्टर की मौजूदगी में चिकित्सा अधिकारियों की मैराथन बैठक ली. विधायक ने बैठक लेकर आवश्यक दिशा निर्देश दिए.
विधायक मेवाराम जैन ने बताया कि बाड़मेर जिले में लगातार कोरोना पॉजिटिव मरीजों की संख्या तेजी से बढ़ रही है और अस्पताल की व्यवस्थाओं को लेकर आज जिला कलेक्टर कार्यालय में चिकित्सा अधिकारियों के साथ बैठक ली. इस बैठक में उन्होंने बताया कि अस्पताल में बेड की संख्या बढ़ाने और कोविड केयर सेंटर सहित अन्य कई बिंदुओं पर चर्चा की गई. विधायक मेवाराम जैन ने बताया कि जिला अस्पताल में 100 बैड का कोविड वार्ड बनाने और दो निजी अस्पतालों का अधिग्रहण और उत्तरलाई रोड स्थित आईटीआई सेंटर और गडरा रोड स्थित भवन को कोविड केयर सेंटर को फिर से शुरू करने के निर्देश दिए हैं.