राजस्थान

rajasthan

ETV Bharat / state

बाड़मेर में कोरोना संक्रमण को लेकर विधायक मेवाराम ने चिकित्सा अधिकारियों की ली बैठक, दिए ये निर्देश - चिकित्सा अधिकारियों की बैठक

बाड़मेर में लगातार कोविड-19 के मरीजों की संख्या बढ़ता जा रहा है. इसके चलते चिकित्सा व्यवस्था में भी लड़खड़ाने लगी है. इस बीच बाड़मेर विधायक मेवाराम ने चिकित्सा अधिकारियों की बैठक ली और आवश्यक दिशा निर्देश दिए.

Barmer news,  MLA Mewaram jain
बाड़मेर में कोरोना संक्रमण को लेकर विधायक मेवाराम ने चिकित्सा अधिकारियों की ली बैठक

By

Published : Apr 15, 2021, 5:46 PM IST

बाड़मेर.कोविड-19 का कहर लगातार बढ़ रहा है. वहीं बाड़मेर जिले में भी लगातार कोविड-19 के मरीजों की संख्या में इजाफा हो रहा है. इसके चलते चिकित्सा व्यवस्था में भी लड़खड़ाने लगी, जिसे देखते हुए बाड़मेर विधायक मेवाराम जैन ने गुरुवार को कलेक्ट्रेट कॉन्फ्रेंस हॉल में जिला कलेक्टर की मौजूदगी में चिकित्सा अधिकारियों की मैराथन बैठक ली. विधायक ने बैठक लेकर आवश्यक दिशा निर्देश दिए.

बाड़मेर में कोरोना संक्रमण को लेकर विधायक मेवाराम ने चिकित्सा अधिकारियों की ली बैठक

विधायक मेवाराम जैन ने बताया कि बाड़मेर जिले में लगातार कोरोना पॉजिटिव मरीजों की संख्या तेजी से बढ़ रही है और अस्पताल की व्यवस्थाओं को लेकर आज जिला कलेक्टर कार्यालय में चिकित्सा अधिकारियों के साथ बैठक ली. इस बैठक में उन्होंने बताया कि अस्पताल में बेड की संख्या बढ़ाने और कोविड केयर सेंटर सहित अन्य कई बिंदुओं पर चर्चा की गई. विधायक मेवाराम जैन ने बताया कि जिला अस्पताल में 100 बैड का कोविड वार्ड बनाने और दो निजी अस्पतालों का अधिग्रहण और उत्तरलाई रोड स्थित आईटीआई सेंटर और गडरा रोड स्थित भवन को कोविड केयर सेंटर को फिर से शुरू करने के निर्देश दिए हैं.

यह भी पढ़ें-कोरोना की दूसरी लहर खतरनाक, कोविड प्रोटोकॉल की पालना करें: CM गहलोत

साथ ही विधायक मेवाराम जैन ने जानकारी देते हुए बताया कि मरीजों को लगने वाले इंजेक्शन की भी अस्पताल में कमी है. इसको लेकर उन्होंने प्रिंसिपल सेक्रेटरी सिद्धार्थ महाजन से वार्ता कर कोविड मरीजों को लगने वाले इंजेक्शन उपलब्ध करवाने की बात कही. इस पर उन्होंने आश्वासन दिया है कि जल्द ही इंजेक्शन उपलब्ध करवा दिए जाएंगे. साथ ही विधायक मेवाराम जैन ने कहा कि सरकार की ओर से हाल ही में कोरोना की रोकथाम को लेकर गाइडलाइन जारी की गई है. ऐसे में आमजन से अपील है कि कोविड-19 की गाइडलाइन का पालन करें, मास्क और सोशल डिस्टेंसिंग की पालना करें.

ABOUT THE AUTHOR

...view details