बाड़मेर.वर्तमान में मध्य प्रदेश के राजनीतिक घटनाक्रम के बीच सबकी नजरें कांग्रेस शासित राजस्थान पर टिकी हुई है. क्योंकि मुख्यमंत्री अशोक गहलोत की सरकार में उप मुख्यमंत्री सचिन पायलट कई बार अपनी ही सरकार पर सवाल खड़े करते हुए नजर आए हैं. लिहाजा सोशल मीडिया पर इस बात की चर्चा भी जोरों पर है. वहीं इस बीच लगातार तीन बार विधायक चुने गए वरिष्ठ विधायक मेवाराम जैन का कहना है कि, राजस्थान में ऐसा कुछ नहीं होगा. जिस तरीके से बीजेपी ने मध्यप्रदेश में किया है वह लोकतंत्र के खिलाफ है लेकिन इसका जवाब जल्द ही बीजेपी को मिलेगा.
राजस्थान में कांग्रेस सरकार अपने 5 साल पूरे करेगी, खतरे की कोई बात नहीं : विधायक मेवाराम जैन
मध्यप्रदेश में चल रहे सियासी उठा पटक के बीच सोशल मीडिया पर राजस्थान में भी ऐसी परिस्थिति उत्पन्न होने की बाते है रही है. ऐसे में बाड़मेर से लगातार तीन बार विधायक चुने गए कांग्रेस के वरिष्ठ विधायक मेवाराम जैन का दावा है कि, राजस्थान में कांग्रेस सरकार अपने 5 साल पूरी करेगी. साथ ही ये भी सचिन पायलट और अशोक गहलोत के बीच किसी प्रकार का कोई मतभेद नहीं है. उन्होंने कहा कि बीजेपी जो कर रही है उसका जवाब बीजेपी को जल्द आने वाले दिनों में मिलेगा.
ये पढ़ेंःकमलनाथ सरकार पर संकट बरकरार, करीब 80 विधायक ही पहुंचे राजस्थान
वहीं इस मौके पर वरिष्ठ कांग्रेस विधायक मेवाराम जैन ने कहा कि राजस्थान में कांग्रेस की सरकार अपने 5 साल पूरे करेगी, इस बात में कोई दो राय नहीं है. जब उनसे सचिन पायलट और अशोक गहलोत के बारे में पूछा गया तो उनका साफ तौर पर कहना था कि यह सब मीडिया की बनाई हुई बातें है. जबकि हकीकत तो यह है कि राजस्थान में मुख्यमंत्री अशोक गहलोत के नेतृत्व में सरकार साथ ही उप मुख्यमंत्री सचिन पायलट के नेतृत्व में सरकार और संगठन दोनों अच्छे तरीके से काम कर रहे हैं.