बाड़मेर. जिले में मेडिकल कॉलेज खोलने के बाद गहलोत सरकार (Government of Rajasthan) की ओर से स्वास्थ्य सेवाओं में लगातार इजाफा किया जा रहा है. सोमवार को तकरीबन 73 लाख रुपए की आधुनिक जांच मशीनें अस्पताल को सौंपी गई. इससे पहले बाड़मेर के लोगों को इलाज के लिए या तो जोधपुर जाना पड़ता था या परंपरागत इलाज कराना पड़ता था.
कांग्रेस विधायक मेवाराम जैन (MLA Mevaram Jain) ने कहा कि कोविड-19 की दूसरी लहर के बाद अब राजस्थान सरकार चाहती है कि प्रदेश की स्वास्थ्य सेवाओं को दुरुस्त किया जाए. इसी कड़ी में आज सरकार ने तकरीबन 73 लाख की आधुनिक जांच मशीनें बाड़मेर अस्पताल में लगाकर लोगों को बड़ी राहत दी है.
पढ़ें:बाड़मेर में 11 पार्षद मनोनीत, इस गुट के कार्यकर्ताओं की नियुक्तियां अधिक
मेडिकल कॉलेज के प्राचार्य डॉ आर के आसेरी ने बताया कि विभिन्न अत्याधुनिक जांच मशीनों का सोमवार को विधायक मेवाराम जैन (barmer MLA) की ओर से लोकार्पण किया गया है. इससे जांच रिपोर्ट जल्दी प्राप्त होने लगेंगी.