बाड़मेर.पंचायती राज चुनाव की घोषणा हो चुकी है और उसकी तैयारी भी चल रही है. प्रदेश अध्यक्ष और मुख्यमंत्री के लिए चुनाव पर्यवेक्षक की नियुक्तियां भी की जा रही हैं. ऐसे में विधायक मैवाराम जैन ने कहा कि यहां पर सर्वे भी करवा रहे हैं, जो जीतेगा उसे प्रत्याशी बनाया जाएगा. निश्चित तौर पर जनता कांग्रेस के साथ है. जिला परिषद और पंचायत समिति में फिर से कांग्रेस की सरकार आएगी.
विधायक ने कहा कि राष्ट्रीय लोकतांत्रिक पार्टी के चुनाव लड़ने से कोई फर्क नहीं पड़ने वाला है. निश्चित रूप से वापस कांग्रेस के प्रधान और प्रमुख बनेंगे. उन्होंने कहा कि जनता काम चाहती है. मुख्यमंत्री अशोक गहलोत के नेतृत्व में लगातार काम हो रहा है. कोविड- 19 से जिस तरह से सरकार मुकाबला कर रही है, वह जनता अच्छी तरह से जानती है. जनता कांग्रेस के प्रधान और प्रमुख लाएगी, जिससे कड़ी से कड़ी जुड़े और विकास को गति मिलेगी. उन्होंने कहा कि सरपंच चुनाव में भी 80 प्रतिशत कांग्रेस समर्पित सरपंच आए हैं. उन्होंने कहा कि जिताऊ प्रत्याशियों के लिए हमने आवेदन भी मांग लिया है और सर्वे भी करवाया जा रहा है. निश्चित रूप से जिला परिषद चुनाव में फतेह करेगी.