राजस्थान

rajasthan

ETV Bharat / state

RLP के चुनाव लड़ने से कांग्रेस को कोई फर्क नहीं पड़ेगा : मेवाराम - Panchayati Raj election announcement

पंचायती राज संस्थाओं के जिला परिषद और पंचायत समिति सदस्य पद के लिए आम चुनाव की घोषणा हो गई है. उसके बाद से सभी राजनीतिक पार्टियां अपने-अपने उम्मीदवारों की तलाश में जुटी हुई हैं. वहीं, बाड़मेर जिला प्रमुख पद पर कांग्रेस कभी नहीं हारी है, लेकिन इस बार आरएलपी के आने से मुकाबला दिलचस्प हो गया है.

पंचायती राज चुनाव की घोषणा  विधायक मेवाराम जैन  राष्ट्रीय लोकतांत्रिक पार्टी  जिला परिषद चुनाव  मुख्यमंत्री अशोक गहलोत  barmer news  rajasthan news  Chief Minister Ashok Gehlot  District Council Election  National democratic party  MLA Mewaram Jain  Panchayati Raj election announcement
विधायक मेवाराम जैन का बयान...

By

Published : Oct 28, 2020, 9:11 PM IST

बाड़मेर.पंचायती राज चुनाव की घोषणा हो चुकी है और उसकी तैयारी भी चल रही है. प्रदेश अध्यक्ष और मुख्यमंत्री के लिए चुनाव पर्यवेक्षक की नियुक्तियां भी की जा रही हैं. ऐसे में विधायक मैवाराम जैन ने कहा कि यहां पर सर्वे भी करवा रहे हैं, जो जीतेगा उसे प्रत्याशी बनाया जाएगा. निश्चित तौर पर जनता कांग्रेस के साथ है. जिला परिषद और पंचायत समिति में फिर से कांग्रेस की सरकार आएगी.

विधायक मेवाराम जैन का बयान...

विधायक ने कहा कि राष्ट्रीय लोकतांत्रिक पार्टी के चुनाव लड़ने से कोई फर्क नहीं पड़ने वाला है. निश्चित रूप से वापस कांग्रेस के प्रधान और प्रमुख बनेंगे. उन्होंने कहा कि जनता काम चाहती है. मुख्यमंत्री अशोक गहलोत के नेतृत्व में लगातार काम हो रहा है. कोविड- 19 से जिस तरह से सरकार मुकाबला कर रही है, वह जनता अच्छी तरह से जानती है. जनता कांग्रेस के प्रधान और प्रमुख लाएगी, जिससे कड़ी से कड़ी जुड़े और विकास को गति मिलेगी. उन्होंने कहा कि सरपंच चुनाव में भी 80 प्रतिशत कांग्रेस समर्पित सरपंच आए हैं. उन्होंने कहा कि जिताऊ प्रत्याशियों के लिए हमने आवेदन भी मांग लिया है और सर्वे भी करवाया जा रहा है. निश्चित रूप से जिला परिषद चुनाव में फतेह करेगी.

यह भी पढ़ें:बाड़मेर विधायक मेवाराम जैन ने जिला अस्पताल का किया औचक निरीक्षण, आईसीयू में 15 बेड बढ़ाने के दिए निर्देश

बता दें कि राजस्थान में कांग्रेस का सबसे पुराना गढ़ बाड़मेर जिला, जहां पर आजादी के बाद से अब तक कांग्रेस को जिला परिषद चुनाव में कोई भी पार्टी शिकस्त नहीं दे पाई है. लेकिन इस बार राष्ट्रीय लोकतांत्रिक पार्टी के मैदान में आने से मुकाबला दिलचस्प हो गया है. जबकि विधायक मेवाराम जैन ने दावा किया है कि आरएलपी से कांग्रेस को कोई नुकसान नहीं है. बल्कि बीजेपी को इसका खामियाजा उठाना पड़ेगा. फिर से जिला परिषद के चुनाव में कांग्रेस काबिज होगी. बता दें कि पंचायती राज चुनाव के मद्देनजर बाड़मेर विधायक कार्यालय में दिन भर भीड़ लगी हुई है. ग्रामीण क्षेत्रों से आमजन लगातार विधायक मेवाराम जैन मुलाकात कर अपने प्रत्याशी का नाम दे रहे हैं.

ABOUT THE AUTHOR

...view details