बाड़मेर. राजस्थान में 35 दिनों के सियासी घटनाक्रम के बाद अब कांग्रेस के विधायक अपने-अपने क्षेत्रों में पहुंच रहे हैं. मुख्यमंत्री अशोक गहलोत के करीबी माने जाने वाले बाड़मेर के कांग्रेस विधायक मेवाराम जैन बाड़मेर पहुंचे. इस दौरान कांग्रेस कार्यकर्ताओं ने उनका स्वागत किया. इस दौरान विधायक मेवाराम जैन ने कई लोगों से मुलाकात कर उनकी समस्याएं सुनी.
विधायक मेवाराम जैन ने ईटीवी भारत से हुई बातचीत में कहा कि प्रदेश में भारतीय जनता पार्टी ने लोकतंत्र की हत्या करनी चाहिए, लेकिन लोकतंत्र की जीत हुई और लोकतंत्र की हत्या की कोशिश करने वाले भारतीय जनता पार्टी की हार हुई और उन्हें मुंह की खानी पड़ी. विधायक मेवाराम जैन ने कहा कि मंत्रियों और विधायकों को भारतीय जनता पार्टी ने हर तरह से टॉर्चर करने का प्रयास किया. चाहे ईडी हो या कोर्ट जहां भी जितना परेशान किया गया उतनी ही मजबूत होकर कांग्रेस पार्टी उभर कर सामने आई.
विधायक मेवाराम जैन का बीजेपी पर हमला पढ़ेंःदौसा कांग्रेस विधायक की बैठक में उड़ी सोशल डिस्टेंसिंग की धज्जियां
विधायक मेवाराम जैन ने कहा कि भाजपा ने राजस्थान को मध्य प्रदेश, कर्नाटक और गोवा समझ लिया था. लेकिन प्रदेश के मुखिया अशोक गहलोत के नेतृत्व में कांग्रेस ने हर संभव बीजेपी को पटकनी दी. उन्होंने कहा कि राजस्थान में कांग्रेस की सरकार गिराने की मंशा बीजेपी की पूरी नहीं हुई. मुख्यमंत्री अशोक गहलोत जिस तरह से मजबूत हैं और प्रदेश की जनता मजबूती के साथ खड़ी है. मुझे उम्मीद है भविष्य में बीजेपी इस तरह का कुचिष्ठा नहीं करेगी.
पढ़ेंःजनता से किए वादे के अनुरूप होगा काम...जल्द होंगी राजनीतिक नियुक्तियां : डोटासरा
विधायक जैन ने कहा कि राजस्थान के सियासी घटनाक्रम के बावजूद भी राजस्थान के विकास कार्य नहीं रूके. आमजन की समस्याओं का निराकरण किया गया. उन्होंने कहा कि बाड़मेर की बात करूं तो बाड़मेर में 40 हैडपंप और 15 ट्यूबवेल स्वीकृत हुए. इसके अलावा मेडिकल कॉलेज में 200 बेड सेंशन हुए. इसके साथ ही दूसरे भी कई विकास कार्य करवाते रहें. उन्होंने कहा कि राजस्थान की गहलोत सरकार ने कोरोना काल में जिस तरह का सराहनीय कार्य किया है. देशभर में उसकी प्रशंसा हुई है. मुख्यमंत्री अशोक गहलोत ने प्रदेश में कोई भी भूखा ना रहे इसी बात को ध्यान में रखकर कार्य किए.