बाड़मेर. कांग्रेस के पचपदरा विधायक मदन प्रजापत बहुचर्चित कमलेश प्रजापत एनकाउंटर मामले को लेकर आज मुख्यमंत्री अशोक गहलोत से मुलाकात करेंगे. जयपुर रवाना होने से पहले एक वीडियो सोशल मीडिया पर जारी कर मदन प्रजापत ने कहा कि वह कमलेश प्रजापति एनकाउंटर मामले में मुख्यमंत्री से लंबे समय से मुलाकात करने की कोशिश कर रहे हैं. आज समय मिला है.
कांग्रेस के पचपदरा विधायक मदन प्रजापत... प्रजापत के अनुसार इस मामले में लगातार उनके पास समाज के लोगों के साथ ही अन्य लोगों के फोन भी आ रहे थे. उनका कहना था कि इस मामले की न्यायिक जांच के साथ ही परिवार के लोगों को मुआवजा मिलना चाहिए. पुलिस ने कमलेश प्रजापत को फर्जी एनकाउंटर में मारा है.
पढ़ें :राजस्थान कांग्रेस में गर्माहट, हेमाराम चौधरी के बाद मदन प्रजापत ने भी लगाए ये आरोप
हाल ही में मदन प्रजापत ने वीडियो में आकर अपने ही राजस्व मंत्री हरीश चौधरी के खिलाफ मोर्चा खोल दिया था. उनपर कई गंभीर आरोप लगाए थे. जिसके बाद मदन प्रजापत सुर्खियों में आ गए थे. मदन प्रजापत ने हेमाराम चौधरी के प्रकरण में भी हेमाराम का समर्थन किया था, साथ ही बाड़मेर पुलिस और प्रशासन पर दबाव में काम करने के आरोप लगाए थे.
कमलेश प्रजापत एनकाउंटर मामले में सीआईडी-सीबी की टीम ने क्राइम सीन रीक्रिएशन किया था. गौरतलब है कि 23 अप्रैल की रात बाड़मेर पुलिस द्वारा कमलेश प्रजापत का एनकाउंटर कर दिया गया था. जिसके बाद से ही बाड़मेर पुलिस लगातार सवालों के घेरे में है. परिवार और समाज के साथ ही बीजेपी और कांग्रेस विधायक मदन प्रजापत ने एनकाउंटर पर सवाल खड़े किए थे.