बालोतरा (बाड़मेर).वैश्विक महामारी कोरेना को लेकर प्रदेश सरकार की ओर से निरन्तर प्रयास किए जा रहे हैं. मुख्यमंत्री अशोक गहलोत प्रदेश के कोरेना संक्रमण के हालातों को लेकर जायजा ले रहे हैं. वहीं पचपदरा विधायक मदन प्रजापत ने अपने विधायक कोष से एक करोड़ की राशि मुख्यमंत्री कोष में स्वीकृत किया है.
विधायक मदन प्रजापत मुख्यमंत्री राहत कोष में दान करेंगे 1 करोड़ रुपए - balotara barmer mla madan prajapati
पचपदरा के विधायक मदन प्रजापत ने अपने विधायक कोष से 1 करोड़ रुपए मुख्यमंत्री सहायत कोष में देने की अनुशंषा की है. इसके साथ ही उन्होंने मीडिया से रूबरू होते हुए बताया कि कोई व्यक्ति भूखा न रहे, इसकी पूरी कोशिश की जा रही है.
रत्नेश्वर महादेव मंदिर स्थित रिसोर्ट में पत्रकारों से बातचीत करते हुए पचपदरा विधायक मदन प्रजापत ने कहा कि 1 करोड़ की राशि अनुशंसा पर पंचायत समिति कल्याणपुर को 25 लाख, पंचायत समिति बालोतरा को 25 लाख, नगर परिषद बालोतरा क्षेत्र 25 लाख, उपखण्ड के बड़े अस्पताल नाहटा को 25 लाख रुपये स्वीकृत किए हैं.
उन्होंने कहा कि मुख्यमंत्री की लगातार मॉनिटरिंग जारी है. लगातार हमसे जानकारी ली जा रही है. कोई भी व्यक्ति भूखा नहीं रहे, उसको लेकर कार्य किया जा रहा है. सरकार पूरी पारदर्शिता के साथ हर गरीब के पास बिना भेदभाव के एक समान सुविधा दे रही है.