बालोतरा (बाड़मेर). गहलोत सरकार के भूखा नहीं सोए के संकल्प को साकार करने के लिए गुरुवार से प्रदेश में इंदिरा रसोई योजना शुरू गई है. बाड़मेर के बालोतरा उपखंड क्षेत्र में 3 जगहों पर इंदिरा रसोई की शुरुआत हुई है. बालोतरा शहर में नया बस स्टैंड, प्रथम रेलवे फाटक और छतरियों का मोर्चा पर इंदिरा रसोई का शुभारंभ किया गया है. वहीं, उपखंड मुख्यालय पर कांग्रेस विधायक मदन प्रजापत और उपखंड अधिकारी रोहित कुमार ने इंदिरा रसोई का उद्घाटन किया.
पढ़ें:SPECIAL: कोरोना भी नहीं हरा पाया इन विशेष बच्चों को, Online क्लास ने बनाया टेक्नोलॉजी फ्रेंडली
इस दौरान विधायक मदन प्रजापत ने कहा कि हमारी सरकार का हमेशा से ये सपना रहा है कि कोई भी भूखा ना सोए. इसके लिए हमने इंदिरा रसोई योजना का आगाज किया है. वहीं, भाजपा द्वारा लगाए जा रहे आरोपों पर विधायक मदन प्रजापत ने कहा कि पहले खड़े रहकर खाना खिलाया जाता था. अब घर की रसोई की तरह बैठकर खाना खिलाया जाएगा.