बाड़मेर. जिले में नगर निकाय चुनाव को लेकर अब फॉर्म भरने के बाद सियासत तेज हो गई है. बुधवार को नगर निकाय चुनाव को लेकर बीजेपी और कांग्रेस में जबरदस्त तरीके से आरोप-प्रत्यारोप का दौर शुरू हो गया. एक तरफ बीजेपी के जिला अध्यक्ष दिलीप पालीवाल ने बाड़मेर के विधायक मेवाराम जैन पर आरोप लगाया कि वह नगर निकाय चुनाव में बीजेपी प्रत्याशियों को और उनके परिवार को डरा धमका रहे हैं.
वहीं, दिलीप पालीवाल के इस आरोप के बाद कांग्रेस के विधायक मेवाराम जैन ने पलटवार करते हुए कहा कि बीजेपी मुझ पर आरोप लगा दी है कि मैं उनके प्रत्याशियों को डरा धमका रहा हूं तो मेरा बीजेपी नेताओं को खुला चैलेंज है कि वह साबित करके बताएं कि मैंने किस प्रत्याशी और उसके रिश्तेदारों को डराया धमकाया हूं. उन्होंने कहा कि भाजपा ने अपने उम्मीदवारों के फॉर्म सही तरीके से नहीं भरे हैं उसी की वजह से उनके फॉर्म खाली छोड़े हैं.