बाड़मेर. जिला अस्पताल में लगातार सुविधाओं का विस्तार हो रहा है. इसी कड़ी में रविवार को बाड़मेर विधायक मेवाराम जैन ने ऑक्सीजन पाइप लाइन सिस्टम और मेनिफॉल्ड कक्ष का फीता काटकर लोकार्पण किया है. इसके साथ ही विधायक मेवाराम जैन ने जिला अस्पताल का निरीक्षण कर व्यवस्थाओं को देखा और आवश्यक दिशा निर्देश दिए. विधायक ने वार्डों में दौरा कर मरीजों से कुशलक्षेम पूछकर अस्पताल में मिलने वाली सुविधाओं के बारे में विस्तार से जानकारी ली.
इसके साथ ही विधायक मेवाराम जैन ने मेडिकल कॉलेज के प्राचार्य डॉ. आरके आसेरी, पीएमओ डॉक्टर बीएल मंसूरिया सहित विभिन्न चिकित्सा अधिकारियों के साथ बैठक लेकर अस्पताल में उपकरणों की कमी के बारे में जानकारी ली. विधायक मेवाराम जैन ने बताया कि कोरोना महामारी के दौरान ऑक्सीजन की कमी को देखते हुए मुख्यमंत्री अशोक गहलोत ने बाड़मेर जिला अस्पताल में ऑक्सीजन प्लांट को स्वीकृति दी, जिसका मुख्यमंत्री ने उद्घाटन भी कर दिया है और आज ऑक्सीजन पाइपलाइन सिस्टम और मेनिफॉल्ड कक्ष उद्घाटन किया है. अब ऑक्सीजन की सुविधा वार्ड तक होगी.