बाड़मेर.राजस्थान में कांग्रेस में चल रहे घमासान के बीच ही राजस्थान के मुख्यमंत्री अशोक गहलोत ने सचिन पायलट गुट के सबसे वरिष्ठ विधायक हेमाराम चौधरी को फोन कर बातचीत की है. हालांकि इस बारे में हेमाराम चौधरी ने ज्यादा कुछ भी नहीं कहा. उन्होंने कहा मेरे पास मुख्यमंत्री अशोक गहलोत का फोन जरूर आया था. उन्होंने मुझे उपक्रम समिति की बैठक बुलाने के लिए कहा था लेकिन मैंने तो बोल दिया मैं तो इस्तीफा दे चुका हूं.
हेमाराम चौधरी की CM से फोन पर बात! हाल ही में आलाकमान ने पंजाब कांग्रेस का घमासान शांत करने के लिए नवजोत सिंह सिद्धू को पीसीसी पंजाब का अध्यक्ष बनाया है. उसके बाद से ही अटकले लगाई जा रही हैं कि राजस्थान में भी झगड़ा शांत करने के लिए मंत्रिमंडल का विस्तार और नियुक्तियां जल्द ही होने वाली हैं. इसी बीच हेमाराम चौधरी को मुख्यमंत्री अशोक गहलोत का फोन आने से सियासी गलियारों में कई कयास लगाए जा रहे हैं.
पढ़ें:इस्तीफा वापस लेने के मूड में नहीं हूं : हेमाराम चौधरी
गौरतलब है कि कांग्रेस के वरिष्ठ विधायक हेमाराम चौधरी ने 18 मई को अपना इस्तीफा विधानसभा अध्यक्ष को भेज दिया था. उसके बाद विधानसभा सचिव की ओर से लॉकडाउन के बाद उन्हें पेश होने के लिए बोला था. पिछले महीने ही हेमाराम चौधरी ने विधानसभा अध्यक्ष मिलने का समय मांगा था लेकिन समय नहीं दिया गया था. इसके बाद मानसून सत्र आहूत करने से पहले उन्हें विधानसभा की एक समिति में शामिल कर लिया गया.
पढे़ं:राजस्थान राजनीति : राजस्व मंत्री हरीश चौधरी बनाए जा सकते हैं पंजाब प्रभारी...संगठन में बड़ी जिम्मेदारी की चर्चा
4 दिन जयपुर यात्रा के बाड़मेर लौटे हेमाराम चौधरी :छठी बार विधायक चुने गए पूर्व मंत्री हेमाराम चौधरी पिछले सप्ताह के 4 दिन जयपुर में थे. इस दौरान हेमाराम चौधरी ने किन-किन लोगों से मुलाकात की इसके बारे में कोई जानकारी नहीं है लेकिन ऐसा बताया जा रहा है कि उन्होंने कैबिनेट विस्तार की संभावित उम्मीदों को लेकर कई नेताओं से मुलाकात और चर्चा की है.
जयपुर दौरे के बाद हेमाराम चौधरी दोपहर के बाद बाड़मेर जिला मुख्यालय स्थित अपने निवास पर पहुंचे जहां पर कार्यकर्ताओं और आम जनता की जन सुनवाई की. चौधरी इसके बाद लगातार गुड़ामालानी क्षेत्र के दौरे पर रहेंगे.