राजस्थान

rajasthan

ETV Bharat / state

बाड़मेर : विधायक हेमाराम चौधरी ने कोविड सेंटर का किया निरीक्षण, मरीजों से जाना कुशलक्षेम - rajasthan news

बाड़मेर में कोरोना संक्रमण का मामला तेजी से बढ़ रहा है. इसे देखते हुए लगातार चिकित्सा व्यवस्थाओं को बेहतर बनाने के प्रयास किए जा रहे हैं. इस दौरान विधायक हेमाराम चौधरी ने भी कोविड सेंटर का निरीक्षण कर हालात का जायजा लिया.

mla hemaram chaudhary, corona cases in barmer
विधायक हेमाराम चौधरी ने कोविड-19 सेंटर का किया निरीक्षण

By

Published : May 8, 2021, 6:01 PM IST

गुड़ामालानी (बाड़मेर). जिले में कोरोना संक्रमण का मामला तेजी से बढ़ता जा रहा है. जिसे देखते हुए लगातार चिकित्सा व्यवस्थाओं को बेहतर बनाने के प्रयास किए जा रहे हैं. जिसको लेकर स्थानीय जनप्रतिनिधि, प्रशासन, भामाशाह, समाजसेवी संस्थाएं लगातार आगे आकर मदद कर रहे हैं. वहीं कांग्रेस के वरिष्ठ नेता और गुडामालानी से विधायक हेमाराम चौधरी भी इस कोरोनाकाल में लगातार सक्रीय नजर आ रहे हैं.

चौधरी ने शनिवार को अपने विधानसभा क्षेत्र का दौरा कर व्यवस्थाओं का जायजा लिया और अधिकारियों को आवश्यक दिशा निर्देश दिए. इस दौरान चौधरी ने कोरोना संक्रमित मरीजों से मुलाकात कर उनकी कुशलक्षेम जानी. विधायक ने जाट छात्रावास धोरीमना में संचालित किये जा रहे कोविड केयर सेंटर में भर्ती कोविड मरीज़ों से मिलकर उनके स्वास्थ्य की जानकारी ली.

पढ़ें-बाड़मेर: 24 घंटों में धोरों में बनकर तैयार हुआ 25 बेड का एसी कोविड अस्पताल

विधायक हेमाराम चौधरी ने यहां आने वाले प्रत्येक मरीज़ को एक अपनापन और परिवार जैसा माहौल देने के लिए चिकित्सा विभाग की पूरी टीम का आभार जताया. उन्होंने कहा कि इस महामारी में जितना हो सके अपने आस-पास के लोगों का सहयोग करे और उन्हें सम्बल प्रदान करें. विधायक इस महामारी के दौरान लगातार सक्रिय नजर आ रहे हैं. वे लगातार प्रशासन से फ़ीडबैक लेकर एवं कार्यकर्ताओं से वस्तुस्थिति जानकारी लेकर इस महामारी में धोरीमना की जनता को राहत पहुंचाने को प्रयासरत हैं.

ABOUT THE AUTHOR

...view details