बाड़मेर. कांग्रेस के वरिष्ठ विधायक हेमाराम चौधरी ने अपने खत में लिखा है कि जिस तरीके से दूसरी लहर की चपेट में आने से ऐसे कई परिवार के मुखिया हैं, जो कि इस महामारी में अपनी जान गंवा चुके हैं, उनके परिवार के लिए गुजारा करना मुश्किल है. सरकार को ऐसे परिवारों को तत्काल प्रभाव से दो-दो लाख रुपये का मुआवजा देना चाहिए.
गौरतलब है कि दो दिन पहले ही कांग्रेस के वरिष्ठ विधायक हेमाराम चौधरी ने अपना इस्तीफा विधानसभा अध्यक्ष को भेज दिया था. उसके बाद से ही हेमाराम चौधरी बाड़मेर निवास पर अपने गुडामालानी सहित बाड़मेर जिले के समर्थकों से लगातार मुलाकात कर रहे हैं. साथ ही अपने विधानसभा में कोविड-सेंटर को लेकर लगातार लोगों से जानकारी लेकर समस्याओं का निवारण कर रहे हैं.