राजस्थान

rajasthan

ETV Bharat / state

8 दिनों से लापता युवक का शव जंगल में मिला, आधी बॉडी नोंच ली जानवरों ने, पत्नी पर शक - युवक के अपहरण और गुमशुदी की रिपोर्ट

बाड़मेर से अहमदाबाद जाने की कहकर निकले युवक का शव माउंट आबू के जंगलों में मिला है. शव को जंगली जानवरों ने नोंच लिया. परिजनों ने मृतक की पत्नी पर हत्या का शक जताया है.

Missing youth dead body found in Mount Abu
8 दिनों से लापता युवक का शव जंगल में मिला, आधी बॉडी नोंच ली जानवरों ने, पत्नी पर शक

By

Published : May 19, 2023, 5:18 PM IST

Updated : May 19, 2023, 6:59 PM IST

बाड़मेर.8 दिनों से लापता युवक का शव माउंट आबू के जंगलों में मिला क्षत-विक्षत हालत में मिला है. जंगली जानवरों ने उसका आधा शरीर नोंच डाला था. युवक बाड़मेर से अहमदाबाद जाने का कहकर घर से निकला था. हालांकि वहां पहुंचा नहीं. इस पर परिजनों ने युवक के अपहरण और गुमशुदी की रिपोर्ट दर्ज करवाई थी. घटनाक्रम में युवक की पत्नी की भूमिका संदिग्ध बताई जा रही है.

मृतक युवक के भाई सेंधाराम के अनुसार 10 मई को गोकलाराम (25 वर्षीय) घर से अहमदाबाद जाने के लिए निकला था, लेकिन सांचौर के पास कुछ लोगों ने अहमदाबाद चलने का झांसा देकर अपनी गाड़ी में बिठा लिया. बीच रास्ते में गोकलाराम को बेहोश करके उसकी हत्या कर उसके शरीर को माउंट आबू की पहाड़ियों से नीचे फेंक दिया. उनका आरोप है कि मृतक की पत्नी और कुछ अन्य लोगों ने मिलकर घटना को अंजाम दिया.

पढ़ेंःChittorgarh News: लापता युवक का शव मिलने पर निम्बाहेड़ा में आक्रोश, पुलिस पर लगाए लापरवाही का आरोप

परिजनों ने युवक की काफी तलाश की, लेकिन कोई पता नहीं चलने पर थाने में गुमशुदगी की रिपोर्ट दर्ज करवाई. इस बीच परिजनों ने युवक के अपहरण का संदेह जाहिर किया. पुलिस ने संदिग्ध व्यक्ति को दस्तयाब कर पूछताछ के बाद उसको लेकर माउंट आबू पहुंची. पुलिस ने माउंट आबू की पहाड़ियों में स्थानीय पुलिस, वन विभाग और लोगों की मदद से तलाश शुरू की. 3 दिन के सर्च ऑपरेशन और कड़ी मशक्कत के बाद पहाड़ियों से करीब 800 फीट नीचे युवक का शव क्षत-विक्षत हालत में मिला है. मृतक युवक का आधा शरीर जंगली जानवरों ने नोच खाया.

पढ़ेंःचूरू में लापता युवक का मिला शव, परिजनों ने पुलिस पर लगाया लापरवाही का आरोप

पुलिस शव को माउंट आबू से बाड़मेर लेकर पहुंची है. शव को जिला अस्पताल की मोर्चरी में रखवाया गया है. बाखासर थानाधिकारी सूरजभान राणावत ने बताया बाड़मेर के जिला अस्पताल की मोर्चरी में शव रखवाया गया है. परिजनों की रिपोर्ट के बाद शव का पोस्टमार्टम करवाया जा रहा है. जानकारी के अनुसार पुलिस ने मामला दर्ज होने के बाद युवक की पत्नी की कॉल डिटेल निकाली और संदिग्ध लोगों से पूछताछ के बाद पुलिस को सुराग हाथ लगा. पुलिस संदिग्ध व्यक्ति को साथ लेकर माउंट आबू पहुंची. इस मामले में युवक की पत्नी की भूमिका बेहद संदिग्ध मानी जा रही है.

जयपुर की पहाड़ी में मिला लापता युवक का शवः हरमाड़ा थानाधिकारी इमरत सिंह ने बताया कि शुक्रवार को हरमाड़ा इलाके में पहाड़ी पर बने एक खंडहर में करीब 10-12 दिन पुराना शव पड़ा था. शव के पास तेजाब की एक खाली और एक भरी हुई बोतल मिली है. चौमूं निवासी बुद्धिप्रकाश सूरजपोल अनाज मंडी में एक दुकान पर काम करता था. वह 7 मई को झोटवाड़ा में अपने रिश्तेदार से मिलने आया था. इस दौरान उसके मोबाइल पर एक कॉल आया और वह चला गया. वह अपने रिश्तेदार को दस मिनिट में वापस आने की कहकर गया था. उसके परिजनों ने झोटवाड़ा थाने में उसकी गुमशुदगी रिपोर्ट दर्ज करवाई थी.

Last Updated : May 19, 2023, 6:59 PM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details