सिणधरी (बाड़मेर). जिले में बीती रात बदमाशों ने एक टोल प्लाजा के कार्मिकों के साथ मारपीट करने के साथ ही जमकर तोड़फोड़ की. बताया जा रहा है कि बदमाशों ने फायरिंग भी की और टोल प्लाजा पर लगे सीसीटीवी कैमरे की हार्ड डिस्क लेकर फरार हो गए. घटना की सूचना पर सिणधरी थाना पुलिस मौके पर पहुंची. पुलिस बदमाशों की तलाश में जुटी हुई है.
जिले में टोल प्लाजा पर फायरिंग और कार्मिकों के साथ मारपीट व तोड़फोड़ करने का सनसनीखेज मामला सामने आया है. जानकारी के अनुसार जिले के सिणधरी थाना क्षेत्र के स्टेट हाईवे के सरणु टोल प्लाजा पर बीती रात गाड़ियों में सवार होकर आए बदमाशों ने कार्मिकों के साथ मारपीट की. टोल प्लाजा पर जमकर उत्पात मचाते हुए तोड़फोड़ भी की. बदमाशों ने फायरिंग की और टोल प्लाजा पर लगे सीसीटीवी कैमरा की हार्ड डिस्क को लेकर मौके से फरार हो गए. सूचना के बाद पुलिस मौके पर पहुंची.