बालोतरा (बाड़मेर).जिले के बालोतरा में एक व्यापारी को कार से रौंदने का मामला सामने आया है (miscreants trampled businessman with car). बताया जा रहा है कि दो करोड़ की फिरौती नहीं देने के चलते बदमाशों ने व्यापारी को गाड़ी से रौंद दिया और गाड़ी से करीब 30 फीट तक उसे घसीटकर ले गए. जिससे व्यापारी बुरी तरह से घायल हो गया. इस घटना का 28 सेकेंड का सीसीटीवी फुटेज सामने आया है. सीसीटीवी फुटेज सामने आने के बाद पुलिस ने मामला दर्ज कर लिया और पुलिस बदमाशों की तलाश में जुट गई है.
बालोतरा निवासी सुधीर अग्रवाल लोहे के व्यापारी है. वे स्कूटी पर सवार होकर अपनी दुकान जा रहे थे. इसी दौरान बदमाशों ने व्यापारी को जान से मारने की नियत से कार से रौंद दिया और करीब 30 फीट तक उन्हें गाड़ी से घसीटकर ले गए. गंभीर रूप से घायल व्यापारी का अस्पताल में उपचार जारी है.
पढ़ें:बदमाशों ने किया रंगदारी के लिए ट्रैवल्स कारोबारी पर हमला, भाई पर चढ़ाई गाड़ी
पुलिस ने घटना स्थल का निरीक्षण किया: सब इंस्पेक्टर ओमप्रकाश ने बताया कि यह घटना 23 जून की है. व्यापारी सुधीर अग्रवाल का मेडिकल मुआयना करवाया जा चुका है और घटनास्थल का भी निरीक्षण किया गया है. पुलिस ने रिपोर्ट के आधार पर मामला दर्ज करके जांच शुरू कर दी है. पुलिस की प्रारंभिक जांच में सामने आया है कि पैसों के लेनदेन को लेकर यह घटनाक्रम हुआ है.
वहीं इस पूरे घटनाक्रम को लेकर एक बात यह भी सामने आ रही है कि लोहे के व्यापारी सुधीर अग्रवाल से बदमाश 2 करोड़ रुपए की फिरौती की मांग कर रहे थे. व्यापारी सुधीर अग्रवाल ने फिरौती की राशि देने से इनकार कर दिया. जिसके बाद उन्हें जान से मारने की धमकियां मिल रही है और बदमाशों ने स्कूटी पर सवार होकर अपनी दुकान जा रहे व्यापारी सुधीर अग्रवाल को गाड़ी से रौंद दिया. जिससे वह बुरी तरह से घायल हो गए. उनका अस्पताल में इलाज चल रहा है. पुलिस ने मामला दर्ज करके जांच शुरू कर दी है.