बाड़मेर. शहर में दिनों दिन चोरी के मामले लगातार बढ़ते चले जा रहे हैं. सोमवार को चोर दिनदहाड़े कोतवाली थाने के आगे से ही एक मोटरसाइकिल और उसमें रखे करीब 3 लाख रुपए लेकर फरार हो गए. जिसके बाद पीड़ित ने कोतवाली थाने में पहुंचकर रिपोर्ट देकर मामला दर्ज करवाया. जिसके बाद पुलिस ने तुरंत बाड़मेर शहर में नाकेबंदी करवाएं दी और आसपास लगे सीसीटीवी फुटेज ओ को खंगालने में जुट गई ताकि चोरों को जल्द पकड़ा जा सके.
जलदाय विभाग से सेवानिवृत्त हुए कर्मचारी राम सिंह ने बताया कि कलेक्टेड एसबीआई बैंक से 3 लाख रुपए उठाए थे. जिसके बाद मोटरसाइकिल पर रखकर वह कोतवाली थाने के आगे की दुकानों पर कुछ खरीदारी के लिए पहुंचा. लेकिन जब खरीदारी करके वापस आया तब वहां पर मोटरसाइकिल नहीं थी. जिसके बाद कोतवाली थाने में पहुंचा और पूरे घटनाक्रम की जानकारी दी और लिखित रिपोर्ट देकर मामला दर्ज करवाया है.