राजस्थान

rajasthan

ETV Bharat / state

दिनदहाड़े बदमाशों ने मैकेनिक पर की फायरिंग, पुलिस ने शुरू की बदमाशों की तलाश - बदमाशों ने फायरिंग कर दी

बाड़मेर में दिनदहाड़े गैराज में काम कर रहे एक मैकेनिक पर बदमाशों ने फायरिंग कर दी. इस फायरिंग में घायल मैकेनिक को जोधपुर रेफर किया गया है.

firing on mechanic in Barmer
मैकेनिक पर फायरिंग

By ETV Bharat Rajasthan Team

Published : Oct 3, 2023, 8:20 PM IST

बाड़मेर.जिले में बदमाशों के हौसले बुलंद होते नजर आ रहे हैं. यहां तीन बदमाशों ने दिनदहाड़े गैराज में काम कर रहे एक मैकेनिक पर फायरिंग करते हुए एक के बाद एक गोलियां दाग दी. जिला अस्पताल में प्राथमिक उपचार के बाद गंभीर घायल मैकेनिक को हायर सेंटर जोधपुर रेफर किया गया है. पुलिस ने नाकाबंदी कर बदमाशों की तलाश शुरू कर दी है.

बाड़मेर वृताधिकारी आनंदसिंह राजपुरोहित ने बताया कि हरपाल सिंह (रिंकू) उम्र 28 साल निवासी गंगानगर अपने गैराज में काम कर रहा था. इस दौरान तीन बदमाश गाड़ी में सवार होकर आए और रिंकू पर फायरिंग करके मौके से फरार हो गए. घायल रिंकू को जिला अस्पताल में भर्ती करवाया गया था. प्राथमिक उपचार के बाद उसे जोधपुर रेफर किया गया. उन्होंने बताया कि पुलिस टीम के साथ जिला पुलिस अधीक्षक दिगंत आनंद ने घटनास्थल का मौका किया है. 6 थानों की पुलिस टीमें बदमाशों की तलाश में जुटी हुई है. घटना के पीछे के कारणों का अब तक पता नहीं चल पाया है.

मैकेनिक पर बदमाशों ने की फायरिंग

पढ़ें:Rajasthan: भरतपुर में फायरिंग के आरोपी को साड़ी पहनाकर पुलिस ने कराया पैदल मार्च, घटनास्थल पर किया मौका मुआयना

वहीं आसपास के लोगों ने घायल मैकेनिक युवक को बाड़मेर के जिला अस्पताल में भर्ती करवाया. घटना की जानकारी मिलने के बाद पुलिस के सदर थाना पुलिस बाड़मेर वृताधिकारी आनंद सिंह राजपुरोहित मौके पर पहुंचे. स्थानीय युवक ने बताया कि हरपाल सिंह (रिंकू) उम्र 28 साल निवासी गंगानगर गैराज में काम कर रहा था. इसी दौरान तीन लोग कार में सवार होकर आए थे. उनमें से दो लोग गाड़ी से नीचे उतरे और हरपाल सिंह पर फायरिंग कर दी. पुलिस अधीक्षक दिंगत आनंद ने बताया कि घटना के बाद जिले में नाकाबंदी करवा कर बदमाशों की तलाश की जा रही है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details