राजस्थान

rajasthan

ETV Bharat / state

Firing in Barmer : प्रेम प्रसंग के चलते बदमाशों ने युवक पर की फायरिंग, मौत...जांच में जुटी पुलिस - miscreants fired at the youth in Barmer

बाड़मेर जिले के रामसर उपखंड में सोमवार शाम को एक युवक पर कार सवार बदमाशों ने फायरिंग (Firing in Barmer) कर दी. घायल युवक को अस्पताल ले जाया गया, जहां इलाज के दौरान उसकी मौत हो गई.

Firing in Barmer
बदमाशों ने युवक पर की फायरिंग

By

Published : Feb 7, 2022, 9:56 PM IST

बाड़मेर. जिले में बदमाशों के हौसले बुलंद होते जा रहे हैं. दिनदहाड़े फायरिंग करने से भी बदमाश नहीं चूक रहे हैं. ऐसी ही एक घटना सोमवार शाम रामसर उपखंड क्षेत्र में हुई. यहां एक युवक पर कार सवार बदमाशों ने अंधाधुंध फायरिंग (Firing in Barmer) कर दी. वारदात को अंजाम देने के बाद बदमाश मौके से फरार हो गए. घायल युवक को आनन-फानन में जिला अस्पताल लाया गया. जहां पर गंभीर हालत होने के चलते युवक ने अस्पताल में दम तोड़ दिया.

उपचार के दौरान हुई मौत :सूचना पर पुलिस जिला अस्पताल पहुंची और शव को अपने कब्जे में लेकर जिला अस्पताल की मोर्चरी में रखवाया. मृतक के परिजन बरकत खान ने बताया कि गोली लगने वाले युवक का नाम महेंद्र खान है. जिस ने उपचार के दौरान दम तोड़ दिया है. मौके पर पहुंची कोतवाली थाना अधिकारी उगमराज सोनी ने बताया कि शव को जिला अस्पताल की मोर्चरी में रखवाया गया है.

बदमाशों ने युवक पर की फायरिंग

यह भी पढ़ें- Firing in Behror hotel: बहरोड़ में बदमाशों ने की होटल पर फायरिंग, कुछ दिनों पहले ही दी थी धमकी

बताया जा रहा है कि प्रेम प्रसंग के चलते युवक पर भरे बाजार में अंधाधुंध फायरिंग कर दी गई. युवक को तीन गोलियां लगी, जिससे उसकी मौत हो गई. फिलहाल पुलिस ने शव को जिला अस्पताल की मोर्चरी में रखवा कर पूरे मामले की जांच शुरू कर दी है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details