बाड़मेर.बिहार चुनाव में जबरदस्त सफलता के बाद ओवैसी की पार्टी अब राजस्थान में चुनाव को लेकर मन बना रही है. इसी बात को लेकर कांग्रेस खेमे में जबरदस्त तरीके से हलचल देखी जा रही है. बुधवार को पहली बार राजस्थान कांग्रेस की सचिव और अल्पसंख्यक नेत्री शमा बानो ने कहा कि पार्टियां इन दिनों नई बहुत सारी बन रही हैं और ओवैसी की पार्टी से कांग्रेस को राजस्थान में कोई फर्क पड़ने वाला नहीं है. इस दौरान शमा बानो ने राजस्थान के चौहटन विधानसभा में कांग्रेस की हार पर भी अपनी बात रखी.
पढ़ें:नागौर में मंत्री हरीश चौधरी ने किया किसानों से संवाद, उठाई कृषि कानूनों को रद्द करने की मांग
बाड़मेर जिले के चौहटन विधानसभा में पहली बार कांग्रेस को इतनी बड़ी पंचायती राज चुनाव में हार हुई है कि दो पंचायत समितियों पर बीजेपी का कब्जा हो गया है. वहीं जिला परिषद सदस्य सीटों पर बीजेपी का कब्जा हो गया है. ऐसा माना जा रहा था कि अब्दुल हादी परिवार और कांग्रेस की विधायक पदमाराम मेघवाल दोनों के बीच सीटों को लेकर तकरार थी और उसी का नतीजा है कि कांग्रेस को इतनी बड़ी हार का सामना करना पड़ा. इस पर दूसरी बार प्रधान बनी शमा बानो ने कहा कि चुनाव के समय सीटों को लेकर तकरार होती रहती है, लेकिन विधायक साहब और हमारे परिवार की रिश्ते अच्छे हैं.