शिव(बाड़मेर).बाड़मेर जिले के शिव थाना अंतर्गत सोमवार को एक नाबालिक बच्ची के साथ दुष्कर्म और उसकी हत्या के मामले में पिछले 30 घंटों से शव उठाने को लेकर गतिरोध बना हुआ था. विभिन्न मांगों पर सहमति बनने के बाद परिजन शव का पोस्टमार्टम करवाने के लिए राजी हुए हैं.
सोमवार को एक नाबालिक बच्ची के साथ दुष्कर्म के बाद गला रेत कर हत्या करने का मामला सामने आया था. पिछले 30 घंटों से परिजन आरोपियों की गिरफ्तारी सहित विभिन्न मांगों को लेकर अड़े हुए थे. वहीं पुलिस प्रशासन लगातार समझाइश कर रहा था. आखिरकार कुछ देर पहले ही शव का पोस्टमार्टम करवाने को लेकर सहमति बन गई है. जिसके बाद अब बॉडी का पोस्टमार्टम करवाया जा रहा है. पुलिस ने इस मामले में मुख्य आरोपी सहित दो लोगों को हिरासत में लिया है. अन्य आरोपियों की तलाश की जा रही है.