बाड़मेर.सदर थाना इलाके की नाबालिग बच्ची की तबीयत बिगड़ने के बाद उसे जोधपुर ले जाया गया. जहां पर डॉक्टरों ने चौंकाने वाला खुलासा किया. डॉक्टरों ने बताया कि नाबालिग का गर्भपात करवाया गया है, मामले की सूचना अस्पताल प्रशासन ने बाड़मेर पुलिस को दी. जिसके बाद बाड़मेर पुलिस के अधिकारी जोधपुर पहुंची और बच्ची के बयान दर्ज किए. पुलिस ने मामले की जांच शुरू कर दी है.
अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक नरपत सिंह ने बताया कि जोधपुर के एक अस्पताल के डॉक्टरों ने उन्हें सूचना दी कि बाड़मेर की एक बच्ची को उसके परिजन तबीयत बिगड़ने पर यहां लेकर आए हैं. डॉक्टरों ने बताया कि बच्ची का गर्भपात करवाया गया है. पुलिस अधीक्षक आनंद शर्मा ने इस पूरे मामले को गंभीरता से लेते हुए महिला सेल की डीवाईएसपी सीमा चोपड़ा को जोधपुर भेजा. महिला अधिकारी ने नाबालिग पीड़िता और परिजनों के बयान दर्ज किए. महिला थाने में मामला दर्ज कर लिया गया है. मामले की जांच की जा रही है.