बाड़मेर. जिले में दसवीं कक्षा में पढ़ने वाली एक नाबालिग छात्रा के सुसाइड (Barmer Student Suicide Case) करने से इलाके में सनसनी फैल गई. लड़की ने अपने घर में फंदा लगाकर आत्महत्या कर ली. छात्रा के घर से पुलिस ने सुसाइड नोट भी बरामद किया है.
इस मामले में छात्रा के परिजनों का आरोप है कि दो युवकों ने छात्रा से ज्यादती की और ब्लैकमेल कर रहे थे. इससे आहत होकर छात्रा ने सुसाइड (minor girl commits suicide in barmer ) की है. परिजनों की रिपोर्ट के बाद पुलिस ने शव का मेडिकल बोर्ड की टीम से पोस्टमार्टम करवाया.