बाड़मेर. जिले के नोख गांव में एक 17 वर्षीय नाबालिग ने जमीनी विवाद के चलते टांक में कूदकर आत्महत्या कर ली. सूचना मिलने पर सदर पुलिस मौके पर पहुंची और उक्त घटनाक्रम की जानकारी जुटाई. वहीं मृतक के शव को निकलवाकर अपने कब्जे में लेकर बाड़मेर राजकीय अस्पताल की मोर्चरी में रखवाया.
बताया जा रहा हैं कि नाबालिग किशोर के पिता और उनके बड़े भाई के बीच जमीनी विवाद चल रहा था. जिसके चलते नाबालिग को प्रताड़ित किया जा रहा था. जिसके वजह से नाबालिग ने टांक में कूदकर आत्महत्या कर ली. परिजनों की रिपोर्ट के बाद मृतक के शव का पोस्टमार्टम कर शव परिजनों को सुपुर्द कर दिया. सदर थानाधिकारी मूलाराम चौधरी ने बताया कि जमीनी विवाद को लेकर मृतक के पिता चेतनराम और उसके बड़े भाई में विवाद चल रहा था. जिसके चलते 17 वर्षीय नाबालिग मनीष ने टांके में कूदकर आत्महत्या कर ली.