राजस्थान

rajasthan

ETV Bharat / state

वन एवं पर्यावरण मंत्री सुखराम विश्नोई एक दिवसीय दौरे पर पहुंचे बाड़मेर, एएनएम भर्ती 2013 के अभ्यर्थियों ने सौंपा ज्ञापन

वन एवं पर्यावरण राज्य मंत्री सुखराम विश्नोई रविवार को बाड़मेर पहुंचे. इस दौरान उन्होंने नवनिर्वाचित पार्षद सम्मान समारोह कार्यक्रम में भाग लिया. जहां मंत्री का माला और साफा पहनाकर स्वागत किया गया.

By

Published : Dec 8, 2019, 7:10 PM IST

Barmer news, councilor honors ceremony, बाड़मेर न्यूज, सुखराम विश्नोई
सुखराम विश्नोई पहुंचे बाड़मेर

बाड़मेर. वन एवं पर्यावरण राज्य मंत्री सुखराम विश्नोई रविवार को अपने एक दिवसीय दौरे के दौरान बाड़मेर पहुंचे. इस दौरान एएनएम भर्ती 2013 के अभ्यर्थियों ने सुखराम विश्नोई को ज्ञापन सौंपा. वन एवं पर्यावरण राज्यमंत्री सुखराम विश्नोई ने रविवार को बाड़मेर में आयोजित नवनिर्वाचित पार्षद सम्मान समारोह कार्यक्रम में भाग लिया.

सुखराम विश्नोई पहुंचे बाड़मेर

इस दौरान उनका बाड़मेर में 21 किलो की माला और साफा पहनाकर जबरदस्त तरीके से स्वागत किया गया. वहीं उन्होंने समारोह को संबोधित करते हुए सभी नवनिर्वाचित पार्षद और सभापति को बधाई दी. इस दौरान उनके साथ बाड़मेर विधायक मेवाराम जैन, प्रधान पुष्पा चौधरी और नगर परिषद सभापति दिलीप माली मौजूद रहे.

यह भी पढे़ं. बाड़मेर के एमबीसी कन्या कॉलेज में हुआ छात्रसंघ कार्यालय का उद्घाटन

इस दौरान नर्सिंग भर्ती 2013 में एएनएम से वंचित रहे अभ्यर्थियों ने वन एवं पर्यावरण राज्य मंत्री सुखराम विश्नोई को ज्ञापन सौंपा. इस ज्ञापन में अभ्यर्थियों को नियुक्ति दिलाने की मांग की गई है. नवनिर्वाचित पार्षदों के सम्मान समारोह शामिल होने के बाद भी जीवाना के लिए रवाना हो गए.

ABOUT THE AUTHOR

...view details