बाड़मेर. वन एवं पर्यावरण राज्य मंत्री सुखराम विश्नोई रविवार को अपने एक दिवसीय दौरे के दौरान बाड़मेर पहुंचे. इस दौरान एएनएम भर्ती 2013 के अभ्यर्थियों ने सुखराम विश्नोई को ज्ञापन सौंपा. वन एवं पर्यावरण राज्यमंत्री सुखराम विश्नोई ने रविवार को बाड़मेर में आयोजित नवनिर्वाचित पार्षद सम्मान समारोह कार्यक्रम में भाग लिया.
इस दौरान उनका बाड़मेर में 21 किलो की माला और साफा पहनाकर जबरदस्त तरीके से स्वागत किया गया. वहीं उन्होंने समारोह को संबोधित करते हुए सभी नवनिर्वाचित पार्षद और सभापति को बधाई दी. इस दौरान उनके साथ बाड़मेर विधायक मेवाराम जैन, प्रधान पुष्पा चौधरी और नगर परिषद सभापति दिलीप माली मौजूद रहे.