बाड़मेर. एक तरफ तो राजस्थान में कोरोना को लेकर हाहाकार मचा हुआ है तो दूसरी तरफ नेता जान बचाने के बजाय राजनीतिक बयान देने से बाज नहीं आ रहे हैं. मंगलवार 11 मई को जालोर बीजेपी के विधायक जोगेश्वर गर्ग ने ट्वीट कर जालोर प्रशासन को चेतावनी दी कि 12 वेंटिलेटर का उपयोग नहीं हो रहा है. जिसके चलते लोगों की जान जा रही है. अगर समय रहते उसे सही नहीं किया गया तो मैं आत्मदाह कर लूंगा.
गहलोत के मंत्री की जालोर के बीजेपी सांसद और विधायक को नसीहत - राजस्थान न्यूज
मंत्री सुखराम विश्नोई ने जालोर के बीजेपी सांसद और विधायक को कोरोना काल में राजनीति ना करने की नसीहत दी. मंगलवार 11 मई को जालोर बीजेपी के विधायक जोगेश्वर गर्ग ने ट्वीट कर जालोर प्रशासन को चेतावनी दी थी कि 12 वेंटिलेटर का उपयोग नहीं हो रहा है. जिसके चलते लोगों की जान जा रही है. अगर समय रहते उसे सही नहीं किया गया तो मैं आत्मदाह कर लूंगा.
इसी बयान पर पलटवार करते हुए गहलोत सरकार के मंत्री और सांचौर से कांग्रेस के विधायक सुखराम विश्नोई ने कहा कि जालोर के बीजेपी एमपी और विधायक बेवजह राजनीति कर रहे हैं. उन्हें तो इसमें केंद्र सरकार से ऑक्सीजन और इंजेक्शन की डिमांड करनी चाहिए. उसकी बजाए वह जालोर प्रशासन पर बेवजह आरोप लगा रहे हैं. मंत्री सुखराम बिश्नोई ने बीजेपी के विधायक को नसीहत दी कि यह समय राजनीति करने का नहीं है. इस समय लोगों की जान बचानी है. बेवजह प्रशासन को परेशान ना करें.
विश्नोई मंगलवार को बाड़मेर कलेक्टर के दफ्तर पहुंचे. जहां पर प्रशासन और चिकित्सा विभाग से जुड़े अधिकारियों के साथ ही विधायकों की बैठक लेकर बाड़मेर जिले के हालातों पर चर्चा की. इस दौरान सुखराम विश्नोई ने मीडिया से बातचीत करते हुए कहा कि बाड़मेर जिले के हालात बेहतर हैं. लगातार गांवों में सर्वे करवाया जा रहा है. वहीं दूसरी तरफ संदिग्ध लोगों को किट दिए जा रहे हैं. साथ ही बेहतर इलाज के इंतजाम किए जा रहा है. विधायक मेवाराम जैन और गुडामालानी से विधायक हेमाराम चौधरी ने सरकार से ऑक्सीजन और इंजेक्शन की अतिरिक्त मांग की है.