बाड़मेर.केंद्रीय कृषि और किसान कल्याण राज्यमंत्री कैलाश चौधरी ने मंगलवार को कृषि भवन कार्यालय में भारतीय कृषि अनुसंधान संस्थान (आईसीएआर) के विभिन्न संस्थानों की कृषि अनुसंधान, विस्तार और शिक्षा की प्रगति की समीक्षा की. समीक्षा बैठक में अधिकारियों ने प्राथमिकताओं, प्रदर्शन और विभिन्न चुनौतियों से निपटने की तैयारियों पर प्रस्तुतीकरण दिया.
इस दौरान कैलाश चौधरी ने किसानों के पारम्परिक ज्ञान को तकनीक से जोड़ने और युवाओं को खेती की ओर आकर्षित करने के साथ ही ग्रामीण क्षेत्रों में बदलाव लाने के लिए भारतीय कृषि की पूरी संभावनाओं के दोहन से सम्बंधित आवश्यक दिशा निर्देश दिए.
समीक्षा बैठक के बाद कृषि राज्यमंत्री कैलाश चौधरी ने कहा कि 2014 से अब तक आईसीएआर के विभिन्न केन्द्रों के अनुसंधान के आधार पर क्षेत्रीय फसलों, बागवानी फसलों और जलवायु आधारित प्रजातियों का विकास किया जा चुका है. कई तरह की मुश्किलें सहने में सक्षम प्रजातियों के विकास के लिए आणविक प्रजनन तकनीकों का उपयोग किया गया है.