बाड़मेर.पंचायत चुनाव में भारतीय जनता पार्टी के जिला परिषद और पंचायत समिति प्रत्याशियों के समर्थन में सोमवार को केंद्रीय कृषि एवं किसान कल्याण राज्यमंत्री कैलाश चौधरी ने सिवाना विधानसभा के ग्रामीण क्षेत्रों का दौरा किया. इस दौरान उन्होंने चुनावी सभाओं को सम्बोधित किया. केंद्रीय मंत्री कैलाश चौधरी ने सिवाना क्षेत्र के चाडो की ढाणी, खारा, हेमे की ढाणी, जूना मीठा खेड़ा और गोलिया में गांवों में आयोजित जनसभाओं में आमजन से ग्रामीण विकास और सुशासन के लिए भाजपा उम्मीदवारों को जिताने का आह्वान किया.
जनसभाओं में कृषि राज्यमंत्री कैलाश चौधरी ने कहा कि केंद्र की मोदी सरकार की योजनाओं पर राज्य की गहलोत सरकार ने ब्रेक लगा दिया है. राज्य की कांग्रेस सरकार को सत्ता में आए दो साल हो गए हैं. इन दो सालों में सरकार ने बिजली की दरों में बेतहाशा बढ़ोतरी कर दी, जिससे प्रदेश की जनता बुरी तरह से प्रभावित है. पूर्व मुख्यमंत्री वसुंधरा राजे ने टोल समाप्त किया, लेकिन कांग्रेस ने आते ही शुरू कर दिया.
कोरोना काल में केंद्र सरकार ने राज्य सरकार का काफी सहयोग किया, लेकिन राज्य सरकार ने जनता को राहत पहुंचाने के लिए नाकाफी प्रयास किए. राज्य सरकार ने सिर्फ पूर्ववर्ती भाजपा सरकार की योजनाएं बंद करने या नाम बदलने का काम किया है. कैलाश चौधरी ने कहा कि बीजेपी का संगठन और जमीनी प्रत्याशी और कार्यकर्ता एकजुटता से पंचायती चुनाव में कांग्रेस को पटखनी देंगे.
कैलाश चौधरी ने कहा कि जनता से बड़े-बड़े वादे करके कांग्रेस सरकार सत्ता में तो आई, लेकिन सत्ता में आने के बाद उसका अधिकतर समय आपसी झगड़े में ही बीता है. अब जनता इस बात को बखूबी समझ चुकी है. इस बार जनता भाजपा को अपना मत देकर विकास के विरोधियों को करारा जवाब देगी.