बाड़मेर. लोकसभा चुनाव में राजस्थान में करारी हार के बाद गहलोत सरकार के मंत्री इन दिनों लगातार फील्ड में ज्यादातर लोगों की समस्या सुन रहे हैं. साथ ही विभिन्न सामाजिक कार्यक्रमों में शिरकत कर रहे हैं. इसी कड़ी में रविवार को राज्य मंत्री भंवर सिंह भाटी एक सामाजिक कार्यक्रम में शिरकत करने के लिए बाड़मेर पहुंचे.
इस दौरान भाटी ने ये कहा कि मुख्यमंत्री अशोक गहलोत और उपमुख्यमंत्री सचिन पायलट सचिन पायलट के बीच सब कुछ सही चल रहा है. उनके बीच में कोई मनमुटाव नहीं है. दोनों ने विधानसभा चुनाव से पहले भी मिलकर काम किया. लोकसभा चुनाव में भी मिलकर काम किया हार जीत इस लोकतंत्र में होती रहती है. लेकिन हम आने वाले साढ़े चार साल में राजस्थान की जनता के लिए काम करने वाले हैं.
इस दौरान मंत्री भंवर सिंह भाटी ने कहा कि सरकार किसी भी महापुरुष के पाठ को किताबों से नहीं हटा रही है. यह महज विपक्ष अफवाह फैला रहा है. पिछले 5 सालों में वसुंधरा सरकार के दौरान शिक्षा को लेकर राज्य सरकार ने राजनीतिकरण कर दिया था. हम तो सिर्फ यह चाहते हैं कि महापुरुषों के बारे में हमारा समाज जाने. पिछले 5 साल में शिक्षा को लेकर छेड़छाड़ किया था, उसको लेकर हमारी सरकार ने कमेटी बनाई है, जिसमें शिक्षाविद् शामिल है.
राज्य मंत्री भंवर सिंह भाटी पहुंचे बाड़मेर वहीं, भाटी ने कहा कि चारे और पानी को लेकर हमारी सरकार पूरी संवेदनशील है. लेकिन कुछ सेंट्रल गवर्नमेंट के नियम है, जिसके तहत कुछ दिक्कत आ रही है. लेकिन उसके बावजूद हम बाड़मेर जिले के लिए चारे और पानी में को लेकर हर संभव मदद कर रहे हैं और इस बारे में हमारे मुख्यमंत्री लगातार खुद मॉनिटरिंग कर रहे हैं