बाड़मेर. संघ के क्षेत्रीय प्रचारक निम्बाराम पर मुकदमा दर्ज करने पर तीखी प्रतिक्रिया व्यक्त करते हुए केंद्रीय कृषि राज्यमंत्री कैलाश चौधरी ने कांग्रेस पार्टी और गहलोत सरकार पर गंभीर आरोप लगाए हैं. मंत्री ने कहा कि अपनी विफलताओं को छुपाने व जनहित के मुद्दों से लोगों को भटकाने के लिए सरकारी संघ को बदनाम करने की साजिश रच रही है.
निम्नस्तरी राजनीति पर उतर आई गहलोत सरकार
केंद्रीय कृषि एवं किसान कल्याण राज्यमंत्री कैलाश चौधरी ने राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ के क्षेत्रीय प्रचारक निम्बाराम पर मुकदमा दर्ज करने पर तीखी प्रतिक्रिया व्यक्त की है. उन्होेंने कहा कि संघ के प्रचारक का जीवन समर्पण और सादगी की मिसाल होता है. प्रदेश की कांग्रेस सरकार की ओर से क्षेत्रीय प्रचारक निम्बाराम के खिलाफ रचा गया षड्यंत्र दुर्भाग्यपूर्ण एवं अस्वीकार्य है. निम्बाराम का संपूर्ण जीवन समाज और देश के लिए समर्पित रहा है, उन पर ऐसे लांछन लगा लगाकर प्रदेश की सरकार निम्न स्तर की राजनीति का परिचय दे रही है.
पढ़ें:संघ प्रचारक के खिलाफ ACB में दर्ज मामले में कालूलाल गुर्जर बोले- BJP को बदनाम करने के लिए संघ को घसीटा जा रहा
झूठा वीडियो बनाकर कर रहे बदनाम
कृषि राज्यमंत्री कैलाश चौधरी ने कहा कि एक देशभक्त और सेवाभावी सांस्कृतिक संगठन को बदनाम करने का षड़यंत्र कभी सफल नहीं होगा. उन्होंने गहलोत सरकार पर द्वेष और प्रतिशोध की राजनीति का आरोप लगाते हुए कहा कि एक झूठा वीडियो बनाकर संघ प्रचारक को फंसाने का षड्यंत्र रचा गया है. अपनी नाकामियों पर पर्दा डालने के लिए कांग्रेस ऐसी झूठी कहानी रच रही है. राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ और उससे जुड़े लोगों का इतिहास हमेशा सेवा, समर्पण और संयम का रहा है. उन्हें कांग्रेस जैसी भ्रष्ट पार्टी के प्रमाण पत्र की आवश्यकता नहीं है. कैलाश चौधरी ने कहा कि वोटबैंक और तुष्टिकरण की राजनीति के चलते ऐसा किया जा रहा है.
पढ़ें:RSS के लोग दोषी हुए तो खुद ही फांसी के फंदे पर लटक जाऊंगा: मदन दिलावर
संघ प्रचारक का नाम वित्तीय अनियमितता में बेजह घसीट रहे
केंद्रीय मंत्री कैलाश चौधरी ने कहा कि राजस्थान में जनता कांग्रेस सरकार के अघोषित आपातकाल का सामना कर रही है. अपनी तानाशाह और दमनकारी नीतियों से भाजपा और संघ को बदनाम करने के कुत्सित प्रयास में सरकार कभी सफल नहीं हो पाएगी. सरकार का यह बर्ताव दुर्भाग्यपूर्ण है. कैलाश चौधरी ने कहा कि संघ के प्रचारक निम्बाराम का नाम वित्तीय अनियमितता मामले में घसीटकर कांग्रेस संघ को बदनाम करने का सुनियोजित षडयंत्र कर रही है. संघ पर लगे आरोपों को झूठा करार देते हुए चौधरी ने कहा कि हम ऐसे आरोपों को कतई स्वीकार नहीं करेंगे.