राजस्थान

rajasthan

ETV Bharat / state

केंद्रीय मंत्री कैलाश चौधरी का जोरदार स्वागत....आर्टिकल 370 हटाने पर दी प्रतिक्रिया - Minister Kailash Chaudhary in Barmer

जम्मू-कश्मीर में आर्टिकल 370 हटाने के बाद जहां देशभर के भाजपा कार्यकर्ताओं में खुशी की माहौल है. वहीं राजस्थान भाजपा कार्यकर्ता भी इस जश्न में पीछे नहीं है. प्रदेश के कई जिलों से जहां जश्न की तस्वीरें सामने आ चुकी है. वहीं अब बाड़मेर में भी भाजपा कार्यकर्ताओं में जोश है. ऐसे में कश्मीर के फैसले के बाद बालोतरा पहुंचने पर केंद्रीय मंत्री कैलाश चौधरी का जोरदार स्वागत हुआ तो दूसरी तरफ बाड़मेर शहर में भी बीजेपी कार्यकर्ताओं ने विजय जुलूस निकाला.

Minister Kailash Chaudhary in Barmer, bjp workers celebrations on article 370

By

Published : Aug 9, 2019, 11:28 PM IST

बालोतरा (बाड़मेर).कश्मीर में आर्टिकल 370 और 35 a के हटने के बाद पहली बार केंद्रीय कृषि एवं किसान कल्याण मंत्री कैलाश चौधरी बालोतरा पहुंचे. इस दौरान मंत्री के आगमन पर भाजपा कार्यकर्ताओं द्वारा ढोल नगाड़ों से भव्य स्वागत किया गया. केंद्रीय मंत्री चौधरी के बालोतरा आने पर भाजपा कार्यकर्ताओं द्वारा स्वागत एवं अभिनंदन किया गया.

केंद्रीय मंत्री कैलाश चौधरी का जोरदार स्वागत

इस मौके पर केंद्रीय मंत्री कैलाश चौधरी ने ईटीवी भारत से बातचीत में बताया कि आर्टिकल 370 व 35 a के इस ऐतिहासिक पल का कई वर्षों से देशवासियों को इंतजार था. वो पल पीएम मोदी और गृह मंत्री अमित शाह के साहसिक कार्य से मिला हैं. अब कश्मीरवासियों को देश की सभी मूलभूत सुविधाएं मिलेगी.साथ ही चौधरी ने बताया कि पीएम मोदी पर पूरा भरोसा है कि आने वाले समय में कई ऐतिहासिक और साहसिक कार्य करके इस देश में नए आयाम स्थापित करेंगे. चौधरी ने कहा कि में भी आगामी दिनों में जम्मू कश्मीर का दौरा करते हुए कृषि संबंधी जानकारी लूंगा.

पढ़ें- पाकिस्तान ने 'समझौता' के बाद अब थार एक्सप्रेस को किया रद्द, कई यात्री फंसे

वहीं मंत्री कैलाश चौधरी ने बताया कि हमने किसानों के लिए एक नई योजना को लान्च किया है. जिससे किसानों को लाभ मिलेगा. उनमें उसके माध्यम से ऊर्जा का संचार होगा. कृषि क्षेत्र में नए आयाम स्थापित होने के साथ लोगों में रुचि बढ़ेगी. वहीं समझौता एक्सप्रेस व थार एक्सप्रेस को बंद करने के मामले में चौधरी ने कहा कि पाकिस्तान बड़ी गलती कर रहा हैं. उसे बड़े परिणाम भुगतने पड़ेंगे.

बाड़मेर में भी बीजेपी कार्यकर्ताओं ने निकाला विजय जुलूस

वहीं जम्मू कश्मीर से आर्टिकल 370 हटाने की खुशी में भारतीय जनता पार्टी बाड़मेर ने शुक्रवार को जिला मुख्यालय पर विशाल विजय जुलूस निकालकर खुशी मनाई. यह विजय जुलूस शहर के गांधी चौक से अहिंसा सर्किल तक निकाला गया. इस जुलूस के दौरान बीजेपी कार्यकर्ताओं ने नरेंद्र मोदी और अमित शाह के जिंदाबाद के नारे लगाए.

बाड़मेर में बीजेपी कार्यकर्ताओं ने निकाला विजय जुलूस

पढ़ें- 'बापू' आज होते तो अनुच्छेद 370 को हटाने का प्रस्ताव रिजेक्ट कर दिया होता : तुषार गांधी

वहीं भाजपा जिला अध्यक्ष दिलीप पालीवाल ने बताया कि आर्टिकल 370 का हटाना उन कश्मीरियों के लिए एक वरदान साबित होगा. पूर्व में आर्थिक, शिक्षा, स्वास्थ्य, बेरोजगारी, विकास के आधार पर जम्मू कश्मीर पिछड़ा हुआ प्रांत था. वहां पर भारत का संविधान लागू नहीं होता था. लेकिन प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी एवं अमित शाह के प्रयासों से आर्टिकल 370 का हटना वहां के लोगों के लिए वरदान सिद्ध होगा.

ABOUT THE AUTHOR

...view details