बालोतरा (बाड़मेर).कश्मीर में आर्टिकल 370 और 35 a के हटने के बाद पहली बार केंद्रीय कृषि एवं किसान कल्याण मंत्री कैलाश चौधरी बालोतरा पहुंचे. इस दौरान मंत्री के आगमन पर भाजपा कार्यकर्ताओं द्वारा ढोल नगाड़ों से भव्य स्वागत किया गया. केंद्रीय मंत्री चौधरी के बालोतरा आने पर भाजपा कार्यकर्ताओं द्वारा स्वागत एवं अभिनंदन किया गया.
इस मौके पर केंद्रीय मंत्री कैलाश चौधरी ने ईटीवी भारत से बातचीत में बताया कि आर्टिकल 370 व 35 a के इस ऐतिहासिक पल का कई वर्षों से देशवासियों को इंतजार था. वो पल पीएम मोदी और गृह मंत्री अमित शाह के साहसिक कार्य से मिला हैं. अब कश्मीरवासियों को देश की सभी मूलभूत सुविधाएं मिलेगी.साथ ही चौधरी ने बताया कि पीएम मोदी पर पूरा भरोसा है कि आने वाले समय में कई ऐतिहासिक और साहसिक कार्य करके इस देश में नए आयाम स्थापित करेंगे. चौधरी ने कहा कि में भी आगामी दिनों में जम्मू कश्मीर का दौरा करते हुए कृषि संबंधी जानकारी लूंगा.
पढ़ें- पाकिस्तान ने 'समझौता' के बाद अब थार एक्सप्रेस को किया रद्द, कई यात्री फंसे
वहीं मंत्री कैलाश चौधरी ने बताया कि हमने किसानों के लिए एक नई योजना को लान्च किया है. जिससे किसानों को लाभ मिलेगा. उनमें उसके माध्यम से ऊर्जा का संचार होगा. कृषि क्षेत्र में नए आयाम स्थापित होने के साथ लोगों में रुचि बढ़ेगी. वहीं समझौता एक्सप्रेस व थार एक्सप्रेस को बंद करने के मामले में चौधरी ने कहा कि पाकिस्तान बड़ी गलती कर रहा हैं. उसे बड़े परिणाम भुगतने पड़ेंगे.