राजस्थान

rajasthan

ETV Bharat / state

माटी का कर्ज: देश के लिए शहादत देने वाले शूरवीरों को भुलाया नहीं जा सकता : कैलाश चौधरी - राजस्थान लेटेस्ट न्यूज

केंद्रीय राज्य मंत्री कैलाश चौधरी ने रविवार को बायतु के ग्राम पंचायत में शहीद प्रेमसिंह सारण की 5वीं पुण्यतिथि पर आयोजित की जा रही कबड्डी प्रतियोगिता में शामिल होकर खिलाड़ियों और खेल प्रेमियों का उत्साहवर्धन किया. साथ ही बायतु के गांव झुण्ड (सणतरा) में बीते दिनों हुई आगजनी की घटना में 7 वर्षीय बालक की मृत्यु पर शोक संतप्त परिजनों को ढांढस बंधाया.

Union Minister of State kailash choudhary
बाड़मेर में शहीद की पुण्यतिथि पर कबड्डी प्रतियोगिता में की शिरकत

By

Published : Nov 7, 2021, 10:13 PM IST

बायतु(बाड़मेर).केंद्रीय कृषि एवं किसान कल्याण राज्य मंत्री कैलाश चौधरी रविवार को बायतु के ग्राम पंचायत में शहीद प्रेमसिंह सारण की 5वीं पुण्यतिथि पर आयोजित कबड्डी प्रतियोगिता के दूसरे दिन खिलाड़ियों और खेलप्रेमियों का उत्साहवर्धन किया. इस अवसर पर ग्रामीणों सहित बड़ी संख्या में आसपास क्षेत्रों के खेल प्रेमी मौजूद रहे.

शहीद प्रेमसिंह सारण की 5वीं पुण्यतिथि पर दो दिवसीय कबड्डी प्रतियोगिता आयोजन किया जा रहा है. प्रतियोगिता के दूसरे दिन खिलाड़ियों का उत्साहवर्धन करने मंत्री कैलाश चौधरी बायतु विधानसभा क्षेत्र की ग्राम पंचायत पहुंचे. कार्यक्रम को संबोधित करते हुए मंत्री कैलाश चौधरी ने कहा कि शहीद पूरे देश की धरोहर होते हैं. शहीदों की बदौलत ही आज हम अपने घरों में सुख शांति से रह रहे हैं. देश के लिए शहीद होना बहुत बड़ा बलिदान है. देश के उन शूरवीरों को कभी नहीं भुलाया जा सकता है जिन्होंने अपनी शहादत देकर देश का कर्ज अदा किया. अमर शहीद प्रेम सिंह सारण की शहादत को कभी नहीं भुलाया जा सकता है.

पढ़ें.किसान आंदोलन में शहीद हुए 600 किसानों के लिए कोई शोक प्रस्ताव पारित नहीं हुआ : सत्यपाल मलिक

उन्होंने कहा कि देश की रक्षा के लिए जब भी जरूरत पड़ी प्रेमसिंह सारण जैसे कई रणबांकुरे देश के लिए शहीद हो गए. ये शहीद हमारे लिए प्रेरणा का स्त्रोत हैं. हमें वीर शहीदों के बलिदान से सीख लेनी चाहिए. आज हम आजादी की फिजा में सांस ले रहे हैं. इसलिए हमारा नैतिक क‌र्त्तव्य है कि हम उन महान वीरों की कुर्बानियों को सदैव याद रखें. कबड्डी मैचों के दौरान कृषि राज्य मंत्री कैलाश चौधरी ने कमेंट्री करके भी खिलाड़ियों और खेल प्रेमियों की हौसला अफजाई की. साथ ही कार्यक्रम में युवाओं ने वीर शहीदों की गाथाओं और देश भक्ति से जुड़े शौर्य गीत प्रस्तुत किए.

केंद्रीय राज्य मंत्री कैलाश चौधरी ने पीड़ित परिवार को दी सांत्वना

केंद्रीय राज्य मंत्री कैलाश चौधरी विधानसभा क्षेत्र बायतु के गांव झुण्ड (सणतरा) में कौशलाराम पुत्र भीखाराम मेघवाल की ढाणी में हुई आगजनी की घटना को अत्यंत दुर्भाग्यपूर्ण बताया. साथ ही घटना में हुई 7 वर्षीय पुत्र की मौत पर पीड़ित परिवार को सांत्वना दी. मंत्री चौधरी ने इस दुख की घड़ी में शोक संतप्त परिजनों को ढांढस बंधाया और निजी तौर पर परिवार की आर्थिक मदद करके संबल दिया. साथ ही पीड़ित परिवार को सरकार और प्रशासन की ओर से हरसंभव मदद दिलाने को लेकर आश्वस्त किया.

केंद्रीय मंत्री कैलाश चौधरी ने दुखद घटना के बाद पीड़ित परिवार के पुनर्वास को लेकर सरकार और प्रशासन के साथ ग्रामीणों और स्वयंसेवी संस्थाओं से भी पीड़ित परिवार की मदद को लेकर आह्वान किया. मंत्री चौधरी ने कहा कि इस दुखद समय में हम सभी को पूरी संवेदनशीलता के साथ पीड़ित परिवार की हर संभव मदद करनी चाहिए.

ABOUT THE AUTHOR

...view details