बाड़मेर.वन एवं पर्यावरण मंत्री और बाड़मेर जिला प्रभारी सुखराम बिश्नोई शनिवार को बाड़मेर जिले के दौरे पर पहुंचे. जहां पर उन्होंने बाड़मेर जिला अस्पताल का औचक निरीक्षण कर यहां की व्यवस्थाएं जांची. इस दौरान मिली व्यवस्थाओं और कमियों को सुधारने के लिए मंत्री ने संबंधित अधिकारियों को आवश्यक निर्देश दिए.
इस दौरान प्रभारी मंत्री ने जिला अस्पताल के कोविड-19 सहित विभिन्न वार्डों में पहुंच कर वहां पर भर्ती मरीजों और उनके परिजनों से उन्हें मुख्यमंत्री निःशुल्क योजना के तहत मिलने वाली दवाइयों के बारे में जानकारी ली. अस्पताल में भर्ती कई मरीजों के मास्क का नहीं होने पर चिकित्सा अधिकारियों को फटकार लगाई. जिसके बाद सभी मरीजों और उनके परिजनों में मास्क का वितरण किया गया.
पढ़ेंःराजस्थान सरकार के मंत्री 3 और 4 अक्टूबर को प्रभारी जिलों का करेंगे दौरा
वन एवं पर्यावरण मंत्री एवं जिला प्रभारी मंत्री सुखराम विश्नोई ने बताया कि जिले के जनप्रतिनिधि और विधायक को साथ लेकर जिले में जो भी समस्या है, उसका समाधान करने का प्रयास किया जाएगा. उन्होंने कहा कि अस्पताल का निरीक्षण किया है. यहां पर किसी तरह की कोई व्यवस्था देखने को नहीं मिली है. उन्होंने कहा कि अस्पताल में भर्ती मरीजों और उनके परिजनों से वार्ता की उन्हें अस्पताल में निःशुल्क दवा योजना का लाभ मिल रहा है. इसके साथ ही कोविड-19 भी निरीक्षण किया. जिसमें ऑक्सीजन की किसी तरह की कोई समस्या नहीं है. ऑक्सीजन पर्याप्त मात्रा में है. प्रभारी मंत्री के साथ बाड़मेर विधायक मेवाराम जैन भी मौजूद रहे.