राजस्थान

rajasthan

ETV Bharat / state

टिड्डी को राष्ट्रीय आपदा घोषित करने और विशेष पैकेज की मांग को लेकर राजस्व मंत्री हरीश चौधरी ने प्रधानमंत्री को लिखा पत्र - Barmer News

भारत में टिड्डी को राष्ट्रीय आपदा घोषित करने की मांग को लेकर राजस्थान सरकार के राजस्व मंत्री हरीश चौधरी ने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी को पत्र लिखा है. पत्र के माध्यम से मंत्री ने टिड्डियों की समस्या को राष्ट्रीय आपदा घोषित करने के साथ विशेष पैकेज की मांग की है.

बाड़मेर न्यूज , Revenue Minister Harish Chaudhary
राजस्व मंत्री हरीश चौधरी ने प्रधानमंत्री को लिखा पत्र

By

Published : Feb 4, 2020, 5:38 PM IST

बाड़मेर.पाकिस्तान में टिड्डी को राष्ट्रीय आपदा घोषित करने के बाद अब भारत में भी कांग्रेस ने इसे राष्ट्रीय आपदा घोषित करने की मांग को लेकर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी को राजस्थान सरकार में राजस्व मंत्री हरीश चौधरी ने पत्र लिखा है. पत्र में मंत्री हरीश चौधरी ने प्रदेश में टिड्डी के वर्तमान हालातों के बारे में बताया है.

राजस्व मंत्री हरीश चौधरी ने प्रधानमंत्री को लिखा पत्र

राजस्थान के पश्चिमी इलाकों में टिड्डियों ने किसानों की पूरी फसलें नष्ट कर दी है, जिसको लेकर बाड़मेर जिले के 2 किसानों की सदमे में मौत हो गई है. टिड्डियों की समस्या को लेकर मंत्री हरीश चौधरी ने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी, कृषि मंत्रालय और टिड्डी नियंत्रण विभाग को पत्र लिखा है. पत्र के माध्यम से मंत्री ने टिड्डियों की समस्या को राष्ट्रीय आपदा घोषित करने के साथ विशेष पैकेज की मांग की है.

पढ़ें- श्रीगंगानगर: भाजपा का गहलोत सरकार पर हमला, कहा- गलत नीतियों के कारण टिड्डियों से हुए नुकसान का नहीं करवाया सर्वे

राजस्व मंत्री हरीश चौधरी ने बताया कि इथोपिया, अफगानिस्तान और पाकिस्तान सहित टिड्डी प्रभावित सभी देशों में टिड्डी की समस्या को राष्ट्रीय आपदा घोषित कर दिया है. उन्होंने बताया कि हमारे देश में भी ऐसे हालात हो जाते, अगर सीमावर्ती किसानों ने खुद के बलबूते पर टिड्डियों का नियंत्रण नहीं करते. हरीश चौधरी ने कहा कि भविष्य में ऐसी आपदा किसानों पर नहीं आए इसको लेकर केंद्र सरकार को राष्ट्रीय आपदा घोषित कर लेना चाहिए. टिड्डियों की समस्या पर कोई राजनीति ना हो और किसानों के साथ सभी सरकारों को खड़ा रहना चाहिए.

ABOUT THE AUTHOR

...view details