राजस्थान

rajasthan

ETV Bharat / state

राजस्व मंत्री हरीश चौधरी ने की खाद्य सुरक्षा योजना में पात्र परिवारों को जोड़ने की मांग, PM को लिखा पत्र - खाद्य सुरक्षा योजना

राजस्व मंत्री हरीश चौधरी ने खाद्य सुरक्षा योजना में पात्र परिवारों को जोड़ने के लिए प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी को पत्र लिखा है. राजस्व मंत्री चौधरी ने बताया कि खाद्य सुरक्षा योजना में गेहूं का आवंटन साल 2011 की जनगणना के आधार पर होने के कारण लाखों लोग इस योजना का लाभ लेेने से वंचित हैं.

प्रधानमंत्री को लिखा पत्र,  Minister Harish Chaudhary
मंत्री हरीश चौधरी ने की खाद्य सुरक्षा योजना में पात्र परिवारों को जोड़ने की मांग

By

Published : Apr 25, 2020, 10:35 AM IST

बालोतरा (बाड़मेर). खाद्य सुरक्षा योजना से वर्तमान में वंचित समस्त पात्र परिवारों को जोड़ने और उनके लिए गेहूं आवंटन करवाने की मांग राजस्व मंत्री हरीश चौधरी ने प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी को पत्र लिखकर की है. राजस्व मंत्री हरीश चौधरी ने राजस्थान सरकार की ओर से खाद्य सुरक्षा योजना का लाभ पाने से वंचित प्रदेश के 54 लाख पात्र और निराश्रित व्यक्तियों सहित 60 लाख जरूरतमंदों को अपने स्तर पर 10-10 किलो निःशुल्क गेहूं उपलब्ध करवाने के निर्णय से अवगत करवाते हुए प्रधानमंत्री को पत्र में लिखा है.

राजस्व मंत्री हरीश चौधरी ने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी को लिखा पत्र

पढ़ें:लॉकडाउन में ऑल राजस्थान दुकानदार महासंघ ने उठाई छोटे दुकानदारों के लिए सुरक्षा किट मुहैया करवाने की मांग

राजस्व मंत्री चौधरी ने बताया कि खाद्य सुरक्षा योजना में गेहूं का आवंटन साल 2011 की जनगणना के आधार पर होने के कारण लाखों लोग इस योजना का लाभ लेेने से वंचित हैं. मौजूदा समय में कोरोना महामारी से उत्पन्न वर्तमान हालात और लॉकडाउन स्थिति में बेरोजगार हुए गरीबों, जरूरतमंदों, कामगारों और मेहनत-मजदूरी करके अपना जीवनयापन करने वाले लोगों की आजीविका पर गहरा संकट हो गया है. इन जरूरतमंद परिवारों के समक्ष भरण पोषण का संकट है और उन्हें राहत की अति आवश्यकता है.

पढ़ें:लॉकडाउन का उल्लंघन करने पर 306 अनाधिकृत वाहन जब्त, धारा 144 के उल्लंघन पर 18 व्यक्ति गिरफ्तार

राजस्व मंत्री हरीश चौधरी ने प्रधानमंत्री से निवेदन किया है कि वर्तमान विकट स्थिति में खाद्य सुरक्षा योजना के तहत जनसंख्या के वर्तमान आंकड़ों के अनुरूप समस्त पात्र परिवारों को इस योजना से जोड़ने और उस अनुरूप गेहूं आंवटन का निर्णय करवाएं, जिससे खाद्य सुरक्षा अधिनियम की मूल भावना के अनुरूप जरूरतमंद व्यक्तियों को राहत मिल सके.

ABOUT THE AUTHOR

...view details