बालोतरा (बाड़मेर). राजस्व, उपनिवेशन, कृषि सिंचित क्षेत्रीय विकास एवं जल उपयोगिता विभाग मंत्री हरीश चौधरी शुक्रवार से जिले के दौरे को लेकर बालोतरा पहुंचेंगे. इसी दौरान वे विभिन्न स्थानों पर कोरोना महामारी के संबंध में क्षेत्रीय समस्याओं एवं तैयारियों के संबंध में समीक्षा करेंगे.
निर्धारित कार्यक्रम के अनुसार राजस्व मंत्री चौधरी शुक्रवार 22 मई को सुबह 10 बजे बालोतरा से प्रस्थान कर 11 बजे पाटोदी पहुंचेंगे. जहां वे पाटोदी पंचायत समिति कार्यालय में पंचायत समिति स्तरीय अधिकारियों के साथ ग्राम पंचायत साजियाली पदमसिंह और खारीनाडी में ग्राम पंचायत एवं वार्ड स्तरीय क्वॉरेंटाइन समिति सदस्यों के साथ कोरोना महामारी के संबंध में क्षेत्रीय समस्याओं एवं तैयारियों के संबंध में समीक्षात्मक बैठक लेंगे. इसके बाद बालोतरा में रात को विश्राम करेंगे.
इसी प्रकार शनिवार 23 मई को वे सुबह 10 बजे बालोतरा से प्रस्थान कर 11 बजे गिडा पहुंचेंगे. जहां वे गिडा पंचायत समिति कार्यालय में पंचायत समिति स्तरीय अधिकारियों के साथ एवं ग्राम पंचायत खारडा भारत सिंह एवं करालिया में ग्राम पंचायत एवं वार्ड स्तरीय क्वॉरेंटाइन समिति सदस्यों के साथ कोरोना महामारी के संबंध में क्षेत्रीय समस्याओं एवं तैयारियों के संबंध में बैठक लेंगे. इसके उपरान्त रात्रि विश्राम बालोतरा में करेंगे.